Advertisement
रांची : भाजपा की सरकार जनता की जेब से निकाल रही है पैसे : बाबूलाल मरांडी
महंगाई के खिलाफ झाविमो की साइकिल यात्रा, बोले बाबूलाल साइकिल यात्रा में बाबूलाल मरांडी रिक्शा से निकले प्रदीप यादव, बंधु तिर्की सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आज देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है़ 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वोट […]
महंगाई के खिलाफ झाविमो की साइकिल यात्रा, बोले बाबूलाल
साइकिल यात्रा में बाबूलाल मरांडी रिक्शा से निकले
प्रदीप यादव, बंधु तिर्की सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
रांची : झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि आज देश में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है़ 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब वोट मांग रहे थे, तो वादा किया था सरकार बनते ही महंगाई पर नियंत्रण करेंगे़ पहले भाजपा के लिए महंगाई डायन थी, अब डार्लिंग हो गयी है़
पेट्रोलियम पदार्थ को जब तक जीएसटी के दायरे में नहीं लायेंगे, दाम नियंत्रित नहीं होगा़ श्री मरांडी सोमवार को मोरहाबादी मैदान से बिरसा चौक तक महंगाई के खिलाफ पार्टी द्वारा आयोजित साइकिल यात्रा में शामिल होने पहुंचे थे़ साइकिल यात्रा में विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, रामचंद्र केशरी सहित पार्टी के नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए़
प्रधानमंत्री ने जो वादा किया था, उसे पूरा करें : झाविमो अध्यक्ष श्री मरांडी साइकिल यात्रा में रिक्शा पर सवार होकर निकले और विरोध दर्ज कराया़ उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार आम जनता के जेब से पैसे निकाल रही है, लूट रही है़ प्रधानमंत्री ने जनता से जो वादा किया था, उसे पूरा करे़ं महंगाई के कारण आम लोग त्राहिमाम कर रहे है़ं
इधर बिरसा चौक पर आयोजित सभा में श्री मरांडी ने कहा कि राज्य में अपराध चरम पर है़ रांची अपराधियों के लिए सेफ जोन बन चुकी है़ अब तो मुख्यमंत्री आवास के पास भी जनता सुरक्षित नहीं है़ उन्होंने कहा कि सरकार के खिलाफ यह यात्रा यहीं नहीं रुकेगी. पूरे राज्य में इस यात्रा के माध्यम से जनता को हकीकत बतायी जायेगी.
रांची : झाविमो द्वारा निकाली गयी साइकिल यात्रा के कारण सोमवार को यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गयी. लोग जहां-तहां जाम में फंसे रहे. 15 मिनट का रास्ता तय करने में लोगों को एक घंटा से अधिक समय लगा. साइकिल यात्रा जब डोरंडा से गुजर रही थी तो उस वक्त अधिकांश स्कूल बसें जाम में फंस गयी. डोरंडा से लेकर हिनू, बिरसा चौक पर लंबा जाम लगा रहा. हटिया स्टेशन व एयरपोर्ट जाने वाले लोग भी जाम में फंसे रहे.
कानून व्यवस्था पर मौन हैं मुख्यमंत्री
विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने कहा कि महंगाई की हद हो गयी है़ सरकार के प्रति जनता में भारी आक्रोश है़ सरकार आम जनता की जेब कतर रही है़ पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करना छलावा है़ कच्चे तेल की कीमत आज भी कम है, लेकिन सरकार ज्यादा पैसा वसूल रही है़
उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था पर राज्य के मुख्यमंत्री मौन हैं, अब उनके घर में हत्या होगी तब उनकी नींद खुलेगी क्या. सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है़ बंधु तिर्की ने कहा कि रघुवर सरकार झारखंड के लोगों का हक मार रही है़ इस राज्य में आदिवासी-मूलवासी सुरक्षित नहीं है़ं केंद्र और राज्य सरकार गरीब और गांव विरोधी है़
इनको किसान, मजदूर और मध्यमवर्गीय परिवार की चिंता नहीं है़ साइकिल यात्रा में सरोज सिंह, सुनील गुप्ता, प्रभुदयाल बड़ाईक, जितेंद्र वर्मा, उत्तम यादव, शोभा यादव, सुचिता सिंह, आदित्य मोनू, मुन्ना बड़ाईक, नजीबुल्लाह खान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement