Advertisement
रांची : पहाड़ी मंदिर को बचाने के लिए शहर के आमलोगों ने की बैठक, हस्ताक्षर अभियान 13 को और राजभवन मार्च अब 25 को
मंत्री सीपी सिंह ने कहा : रांची पहाड़ी और बाबा मंदिर से खिलवाड़ नहीं हो रांची : रांची पहाड़ी मंदिर के यात्री शेड में रविवार को आमलोगों की बैठक उत्तम यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, वार्ड पार्षद अरुण झा, सुनील यादव, उर्मिला यादव, कुलभूषण डुंगडुंग, प्रीति रंजन व रीमा […]
मंत्री सीपी सिंह ने कहा : रांची पहाड़ी और बाबा मंदिर से खिलवाड़ नहीं हो
रांची : रांची पहाड़ी मंदिर के यात्री शेड में रविवार को आमलोगों की बैठक उत्तम यादव की अध्यक्षता में हुई. इसमें नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, वार्ड पार्षद अरुण झा, सुनील यादव, उर्मिला यादव, कुलभूषण डुंगडुंग, प्रीति रंजन व रीमा देवी मौजूद थीं. इसके अलावा बार काउंसिल के सचिव संजय विद्रोही, सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की, सुरज टोप्पो, पहाड़ी बाबा पाहन समिति के जयंती पाहन आदि मौजूद थे.
बैठक में सर्वसम्मति से 13 अक्तूबर को पूरी रांची के 30 स्थानों में एक साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा. वहीं, 22 अक्तूबर की जगह अब 25 अक्तूबर को राजभवन मार्च किया जायेगा. पूरे हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन राज्यपाल को सौंपा जायेगा. बैठक में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि 10 दिन के अंदर कुछ न कुछ समाधान जरूर निकाल लिया जायेगा.
उन्होंने कहा कि रांची पहाड़ी मंदिर के साथ इस तरह का खिलवाड़ नहीं होना चाहिए. बैठक की अध्यक्षता कर रहे उत्तम यादव ने कहा कि हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे, जब तक पूरे मामले का समाधान नहीं हो जाता है. बैठक में लोगों ने वर्ष 2016 से लेकर अब तक पहाड़ी मंदिर के पूरे घटनाक्रम की सीबीआइ जांच की मांग की है. साथ ही मंदिर के आय-व्यय को सार्वजनिक करने की भी मांग की गयी.
बैठक में ये लोग थे मौजूद : बैठक में दिलीप गुप्ता, वीरेंद्र गोप, दीपेश निराला, सुरेंद्र यादव, अनुरागिनी कुमारी, जगदीश सिंह जग्गू, अशोक श्रीवास्तव, निशांत यादव, भाई गोकुल चंद, रवि कुमार, बंसीधर मुंजाल, अभिषेक, बंटी यादव, प्रकाश तिर्की, नंद किशोर सिंह, चंदेल मेहुल प्रसाद, बादल सिंह, रिकी यादव,जेपी यादव, मोनू विश्वकर्मा, रंजय वर्मा, अनीश वर्मा, संदीप हेम्ब्रम, गगन कुमार, प्रेम कुमार पांडे, जगदीश पाहन, अजय सिंह, छोटू, गुड्डू तिर्की, विनय सिंह व अभिषेक झा समेत कई लाेग मौजूद थे.
रांची पहाड़ी और बाबा के मंदिर से छेड़छाड़ न करें
जगदीश मुरारका, शिवभक्त
पहाड़ी मंदिर को संवारने में सभी को सहयोग करना चाहिए, ताकि बाहर से आनेवाले लोग इसे देखकर गर्व करें. अब पहाड़ी और बाबा के मंदिर के साथ छेड़छाड़ न हो, तो ही बेहतर होगा. वर्ष 1984-1985 में जब लोग पहाड़ी मंदिर आने में हिचकते थे, तो उस वक्त जगदंबिका प्रसाद दीक्षित, रतनलाल पचीसिया, दुलीचंद मित्तल, स्व मोती लाल मोहरी और स्व रामलखन प्रसाद के अलावा अन्य भक्तों ने साथ मिल कर सीढ़ियां बनायीं. पहाड़ी के बीच में शिव मंदिर बनाया गया. लेकिन, आज पहाड़ी का हश्र देखकर काफी दुख होता है.
पहाड़ी से हरियाली खत्म सी हो गयी है. सबसे पहले तो पूरी पहाड़ी पर पौधरोपण हो, अच्छे-अच्छे फलदार व सुगंधित पौधे लगाये जायें ताकि, पूरा माहौल सुगंधित हो.
बाबा के मंदिर की जो चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गयी है, उसे दुरुस्त करायें. साथ ही पहाड़ी मंदिर के पास बने जिस हॉल को तोड़ दिया गया है, वहां हॉल बनाये ताकि, बाबा के दर्शन करने के लिये आनेवाले भक्त आराम कर सकें. पूरी पहाड़ी में रघुवर वाटिका बने ताकि, पर्यटन के दृष्टिकोण से भी पहाड़ी को जाना जा सके. पहाड़ी मंदिर में भी वाराणसी में होने वाले गंगा आरती की तर्ज पर पहाड़ी बाबा की भी आरती हो. पहाड़ी बाबा की शिवलिंग की स्थापना तांत्रिक विधि व प्राणप्रतिष्ठा हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement