Advertisement
रांची : किसानों की आय बढ़ाने के लिए करें प्रयास
रबी रिसर्च काउंसिल की 38वीं बैठक में विशेषज्ञों ने की चर्चा, कहा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बीएयू वैज्ञानिक एक प्रतिवेदन दो सप्ताह में तैयार करें : कुलपति कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और किसानों को प्रेरणा देने के लिए दोनों किसान सम्मानित रांची : बिरसा कृषि विवि में शनिवार को 38वीं रबी […]
रबी रिसर्च काउंसिल की 38वीं बैठक में विशेषज्ञों ने की चर्चा, कहा
जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए बीएयू वैज्ञानिक एक प्रतिवेदन दो सप्ताह में तैयार करें : कुलपति
कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और किसानों को प्रेरणा देने के लिए दोनों किसान सम्मानित
रांची : बिरसा कृषि विवि में शनिवार को 38वीं रबी रिसर्च काउंसिल की बैठक हुई. इस अवसर पर कृषि विशेषज्ञ के रूप में आइसीएआर के सहायक महानिदेशक (भोज्य, चारा एवं व्यावसायिक फसल) डॉ आरके सिंह ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने के लिए कृषि वैज्ञानिकों को रूटीन कार्य और लीक से हट कर कुछ नया प्रयास करने की जरूरत है. भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर के परियोजना समन्यवक (मुलार्प) डॉ संजीव गुप्ता ने कहा कि गत वर्ष 250 लाख टन दलहन उत्पादन के साथ ही देश ने इस क्षेत्र में एक कीर्तिमान स्थापित किया है.
विवि के कुलपति डॉ पी कौशल ने कहा कि बागवानी और पशुपालन के माध्यम से ही किसानों की आय अगले चार वर्षों में आसानी से दुगुनी हो सकती है.
उन्होंने कहा कि जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए राज्य में किस क्षेत्र में, किन फसलों में और कितनी मात्रा में काम करना है, इसके लिए बीएयू वैज्ञानिक एक प्रतिवेदन दो सप्ताह में तैयार करें, ताकि राज्य सरकार को प्रतिवेदन समर्पित किया जा सके. विवि के अनुसंधान निदेशक डॉ डीएन सिंह ने भी विचार रखे. कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और किसानों को प्रेरणा देने के लिए दोनों किसानों को कुलपति ने शॉल अोढ़ा कर सम्मानित किया.
इस अवसर पर कुलपति ने शोध उपलब्धि प्रतिवेदन (2017-18) नामक पुस्तक तथा डॉ सूर्य प्रकाश, डॉ योगेंद्र कुमार और डॉ वीरेंद्र कुमार द्वारा लिखित झारखंड में हरा चारा की उन्नत खेती नामक पुस्तिका का विमोचन किया. सभा का संचालन शशि सिंह अौर धन्यवाद ज्ञापन डॉ सोहन राम ने किया. बैठक के बाद तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में डॉ केके शर्मा, डीएसडब्ल्यू डॉ एमएस यादव, डीन डॉ राघव ठाकुर, डॉ बीके रॉय, डॉ महादेव महतो, डॉ अरुण प्रसाद, डॉ जेडए हैदर, डॉ नरेंद्र कुदादा, डॉ सोहन राम, डॉ एमएच सिद्दिकी, डॉ एमपी सिन्हा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement