22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सिर्फ पत्राचार में उलझ कर रह गयी सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया

सुनील कुमार झा विवि, शिक्षा विभाग व जेपीएससी के स्तर से लिखा गया आधा दर्जन पत्र रांची : सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने का मामला पत्राचार में उलझ कर रह गया है. यूजीसी के पत्र के आलोक में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने को लेकर विवि व शिक्षा विभाग एक दूसरे को पत्र […]

सुनील कुमार झा
विवि, शिक्षा विभाग व जेपीएससी के स्तर से लिखा गया आधा दर्जन पत्र
रांची : सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने का मामला पत्राचार में उलझ कर रह गया है. यूजीसी के पत्र के आलोक में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने को लेकर विवि व शिक्षा विभाग एक दूसरे को पत्र लिखने में लगा है.
रांची विश्वविद्यालय अपने स्तर से नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने पर कोई निर्णय नहीं लेगा. रांची विवि इस मामले में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को दो तथा राजभवन व झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) को एक-एक पत्र लिख चुका है. वहीं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग व झारखंड लोक सेवा आयोग ने भी विवि को एक-एक पत्र लिखा है.
रांची विवि द्वारा विभाग को भेजे गये दूसरे पत्र में कहा गया है कि सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया के लिए अधियाचना भेजने के संबंध में विभाग द्वारा विवि को पत्र भेजा गया था. विभाग के पत्र के आलोक में ही विवि की ओर से जेपीएससी को अधियाचना भेजी गयी थी.
ऐसे में विवि अपने स्तर से नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने के संबंध में निर्णय नहीं ले सकता. उल्लेखनीय है कि सहायक प्राध्यापक नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने से संबंधित पत्र यूजीसी ने सभी विवि को भेजा है. केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री ने सहायक प्राध्यापक नियुक्ति के मामले पर फिलहाल रोक लगाने की घोषणा की थी. नियुक्ति में आरक्षण को लेकर मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. केंद्रीय मंत्री की घोषणा के बाद यूजीसी ने सभी विवि को पत्र भेजा है.
यूजीसी के पत्र के आलोक में नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने के लिए रांची विवि ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग से मार्ग दर्शन मांगा था. विभाग ने रांची विवि को भेजे गये जवाब में कहा गया था कि सहायक प्राध्यापक नियुक्ति की अधियाचना जेपीएससी को विवि स्तर से भेजी गयी है. ऐसे में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति पर रोक लगाने से संबंधित निर्णय विवि अपने स्तर से ले व इसकी जानकारी जेपीएससी को दे. विभाग के इस पत्र के आलोक में रांची विवि ने फिर से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग को पत्र भेजा है.
14 हजार आवेदन जमा हुआ : सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति के लिए राज्य भर के विवि से 14 हजार आवेदन जमा हुए हैं. रांची विवि ने सहायक प्राध्यापक नियुक्ति मामले में यूजीसी के पत्र व सरकार से मांगे गये मार्गदर्शन से संबंधित पत्र जेपीएससी को भेजा था.
जेपीएससी ने नियुक्ति मामले में रांची विवि को पत्र लिख कर पूछा है कि आयोग को बताया जाये कि नियुक्ति प्रक्रिया रोकनी है कि जारी रखनी है. जेपीएससी ने राज्य के सभी विवि में सहायक प्राध्यापक नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. आयोग द्वारा आवेदन जमा लिया गया है. राज्य में सभी विवि मिला कर 552 पद पर रेगुलर व 566 पद पर बैकलॉग नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.
राज्य में 10 वर्ष बाद हो रही नियुक्ति : राज्य में 10 वर्ष बाद विवि में सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति हो रही है. राज्य में सहायक प्राध्यापक की पिछली नियुक्ति वर्ष 2008 में हुई थी. कॉलेजों में शिक्षकों के आधे से अधिक पद रिक्त हैं. कॉलेजों में कई विषय के शिक्षक नहीं हैं.
यूजीसी ने सभी विश्वविद्यालयों को नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने को कहा है
नियुक्ति को लेकर ऐसे हो रहा पत्राचार
राज्य में 1108 सहायक प्राध्यापक की नियुक्त की प्रक्रिया चल रही है
यूजीसी ने सभी विवि को नियुक्ति पर रोक लगाने को कहा है
यूजीसी के पत्र के आलोक में रांची विवि ने राजभवन व शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांगा
रांची विश्वविद्यालय ने नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक से संबंधित मांगे गये मार्गदर्शन के संबंध में जेपीएससी को भी पत्र भेजा
शिक्षा विभाग ने जवाब में कहा कि विवि रोक पर अपने स्तर से ले निर्णय
रांची विवि ने शिक्षा विभाग को फिर लिखा, सरकार के पत्र के आलोक में भेजी गयी अधियाचना, ऐसे में सरकार ही दे निर्देश
जेपीएससी ने भी विवि से पूछा है कि नियुक्ति प्रक्रिया रोकनी है या जारी रखनी है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें