Advertisement
रांची : जर्मनी के युवाओं ने वेल्डिंग, फिटिंग व रंग रोगन के काम में हाथ बंटाया
रांची : जर्मनी के बेरुफ्स बिलडेंडस्कूलेन, एमडेन के विद्यार्थियों ने कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत टेक्नीकल ट्रेनिंग सेंटर फुदी, वाइएमसी वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर कांटाटोली, मार्था किंडरगार्टेन स्कूल, गोस्सनर कंपाउंड व अन्य जगहों का भ्रमण किया़ विद्यार्थियों ने टीटीसी फुदी के विद्यार्थियों के साथ वेल्डिंग व फिटिंग का काम किया. साथ ही अपनी जानकारी एक-दूसरे से […]
रांची : जर्मनी के बेरुफ्स बिलडेंडस्कूलेन, एमडेन के विद्यार्थियों ने कल्चरल एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत टेक्नीकल ट्रेनिंग सेंटर फुदी, वाइएमसी वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर कांटाटोली, मार्था किंडरगार्टेन स्कूल, गोस्सनर कंपाउंड व अन्य जगहों का भ्रमण किया़ विद्यार्थियों ने टीटीसी फुदी के विद्यार्थियों के साथ वेल्डिंग व फिटिंग का काम किया. साथ ही अपनी जानकारी एक-दूसरे से साझा की. रांची के स्टूडेंट्स के साथ लैंगिक समानता जैसे मुद्दों पर चर्चा की़ वहीं, चाईबासा के निर्माणाधीन मार्था किंडरगार्टेन स्कूल की दीवारों व दरवाजों पर रंग- रोगन भी किया़
विद्यार्थियों की गाइड रुथ फेरिश ने बताया कि जब दोनों देश के विद्यार्थी एक साथ काम करते, खाते और नाचते-गाते हैं, तो उनके बीच भाषा बाधक नहीं बनती़ वे और करीब आते है़ं उन्हें एक दूसरे के रीति-रिवाज, जीवनशैली जानने-समझने का अवसर मिलता है़ यहां के लोग अपनत्व की भावना से मिलते है़ं
यहां के जंगल, पहाड़, नदियां भी काफी खूबसूरत है़ं टीम में ट्राउटे फिलिप जबीना आइलर्ट, माइकल शापर और बेरुफ्स बिलडेंडस्कूलेन के स्टूडेंट्स डोरेन, युले, कार्ल, अजरा, लीसा, एरॉन, टिम व जूलिया शामिल थे. 10 दिनों का ट्रिप समाप्त कर यह टीम बुधवार को दिल्ली के लिए रवाना हुई़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement