Advertisement
इटकी : एसडीओ ने प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया
इटकी : जनता दरबार में पेंशनर समाज व सर्वधर्म सद्भावना समिति द्वारा बदहाल स्वास्थ्य केंद्र का मामला उठाने के बाद बुधवार को एसडीओ गरिमा सिंह ने निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की बिजली कनेक्शन पाया. निरीक्षण के दौरान केंद्र पर एकमात्र नर्स उपस्थित मिली. जिसने बताया कि चिकित्सक सप्ताह में मात्र […]
इटकी : जनता दरबार में पेंशनर समाज व सर्वधर्म सद्भावना समिति द्वारा बदहाल स्वास्थ्य केंद्र का मामला उठाने के बाद बुधवार को एसडीओ गरिमा सिंह ने निरीक्षण किया. उन्होंने प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र में चोरी की बिजली कनेक्शन पाया. निरीक्षण के दौरान केंद्र पर एकमात्र नर्स उपस्थित मिली. जिसने बताया कि चिकित्सक सप्ताह में मात्र दो या तीन दिन ही केंद्र आते हैं. केंद्र में दवा व अन्य सामग्री की भी कमी है.
जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव ने एसडीओ को जानकारी दी कि केंद्र का कई बार निरीक्षण किया गया है. चिकित्सक के नहीं रहने की सूचना जिले के सिविल सर्जन को दी गयी, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. निरीक्षण के क्रम में समिति के अध्यक्ष मुश्ताक अहमद, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष राजेश्वर महतो, बीके सिन्हा, मो सज्जाद व बबलू हाशमी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement