30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फिक्की बना ग्लोबल एग्री फूड समिट का इवेंट पार्टनर

रांची : आगामी 29 व 30 नवंबर को खेलगांव में ग्लोबल एग्रीकल्चर फूड समिट-2018 का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए फिक्की को इवेंट पार्टनर नियुक्त किया गया है. फिक्की को रोड शो से लेकर मुख्य आयोजन तक का काम मिला है. इसके एवज में सरकार 8.5 करोड़ रुपये फिक्की को देगी. क्या-क्या करना […]

रांची : आगामी 29 व 30 नवंबर को खेलगांव में ग्लोबल एग्रीकल्चर फूड समिट-2018 का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए फिक्की को इवेंट पार्टनर नियुक्त किया गया है. फिक्की को रोड शो से लेकर मुख्य आयोजन तक का काम मिला है. इसके एवज में सरकार 8.5 करोड़ रुपये फिक्की को देगी.
क्या-क्या करना होगा
इवेंट पार्टनर पर पूरे समिट की जवाबदेही होगी. समिट के इवेंट मैनेजमेंट के तहत स्पीकर, वीअाइपी मेहमान के आने-जाने, रहने तथा फीस की व्यवस्था करनी होगी. सभी स्पीकर, विशेष आमंत्रित मेहमान व सरकारी अधिकारी के आवासन की व्यवस्था करनी होगी. समिट के साइट की डिजाइनिंग, डायस आदि की व्यवस्था करनी होगी. समिट में आनेवाले लोगों का निबंधन कराना व कार्ड छपवाने का काम भी करना होगा.
अतिथियों को एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन से लाने-ले जाने की व्यवस्था करनी होगी. बुके, होर्डिंग्स, बैनर आदि का काम करना होगा.
वीवीअाइपी की सुरक्षा की जवाबदेही भी होगी. समिट के दौरान भोजन, पानी, स्टेशनरी की व्यवस्था करनी होगी.इसके अलावा देश में दो जगहों पर रोड शो दिल्ली और मुंबई में आयोजित किया जाना है. रोड शो का खर्च भी इवेंट पार्टनर को ही वहन करना है. इवेंट पार्टनर को डेलिगेट मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रिंट मीडिया मैनेजमेंट, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट, फूड मैनेजमेंट, मीडिया एंड पीआर मैनेजमेंट का काम भी करना होगा. पूरे कार्यक्रम के आयोजन के बाद एक रिपोर्ट भी तैयार कर सरकार को देनी होगी.
10 हजार किसान लेंगे हिस्सा
इस समिट में 10 हजार से अधिक किसान हिस्सा लेंगे. समिट में आने के लिए निवेशकों को वेबसाइट के माध्यम से निबंधन कराना होगा.आयोजन में 5000 से ज्यादा प्रतिभागी झारखंड के ही होंगे.
वहीं झारखंड के 24 जिलों के पेवेलियन बनाये जायेंगे, जो जिलावार या क्षेत्र आधारित विशेष फसल या फूड पर आधारित होगा. आयोजन का विशेष फोकस तकनीक ट्रांसफर कृषि से संबंधित इक्वीपमेंट, जैविक कृषि, हॉर्टिकल्चर, स्टार्ट अप, डेयरी, पोल्ट्री और फीड और फोडर पर रहेगा.
समिट 29 एवं 30 नवंबर को
ग्लोबल एग्रीकल्चर एवं फूड समिट का आयोजन 29 एवं 30 नवंबर को रांची में होगा. उपायुक्त रांची राय महिमापत रे ने सोमवार को बताया कि इस समिट में कुल 39 देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की संभावना है.
उन्होंने कहा कि इस समिट के माध्यम से किसानों, व्यवसायियों, कृषि-वैज्ञानिकों, सरकारी तंत्र को एक मंच पर लाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि भारतीय किसान वैश्विक बाजार तक अपनी पहुंच बना सके. समिट के लिए रांची जिले के पवेलियन का थीम होगा ‘कृषि में विविधता लाकर उत्पादन का मूल्य संवर्द्धन’. जो भी किसान प्रदर्शनी में शामिल होना चाहते हैं, वे जिला कृषि पदाधिकारी के माध्यम से अपना आवेदन दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें