Advertisement
रांची : डॉ किरण को फिर मिला स्वास्थ्य शाखा का प्रभार
रांची : रांची नगर निगम के नये नगर आयुक्त मनोज कुमार ने डॉ किरण को एक बार फिर से स्वास्थ्य शाखा का प्रभारी बना दिया है. हालांकि नये नगर आयुक्त ने यह व्यवस्था बनायी है कि स्वास्थ्य शाखा के सभी कार्यों पर फाइनल मुहर उप नगर आयुक्त लगायेंगे. ज्ञात हो कि फॉगिंग वाहनों से तेल […]
रांची : रांची नगर निगम के नये नगर आयुक्त मनोज कुमार ने डॉ किरण को एक बार फिर से स्वास्थ्य शाखा का प्रभारी बना दिया है. हालांकि नये नगर आयुक्त ने यह व्यवस्था बनायी है कि स्वास्थ्य शाखा के सभी कार्यों पर फाइनल मुहर उप नगर आयुक्त लगायेंगे. ज्ञात हो कि फॉगिंग वाहनों से तेल चोरी का मामला सामने आने के बाद तत्कालीन नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण को रांची नगर निगम से हटा कर नगर निगम के डोरंडा अंचल का प्रभारी बना दिया था.
गौरतलब है कि 21 जून को रांची नगर निगम के फॉगिंग वाहनों से तेल चोरी का मामला सामने आया था.इस दौरान रंगे हाथ पकड़े गये एक फॉगिंग वाहन के ड्राइवर ने यह स्वीकार किया था कि वह निगम से 80 लीटर तेल का कूपन लेता है, लेकिन वाहन में केवल 30 लीटर तेल ही डलवाता है. चालक ने यह भी कहा था कि निगम के सभी फॉगिंग वाहनाें से इसी प्रकार तेल की चोरी की जाती है. महीने के अंत में तेल के खेल से बची इस राशि का बंटवारा अलग-अलग टेबल पर हो जाता है. इसके बाद तत्कालीन नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने उक्त चालक को बर्खास्त कर दिया था. साथ ही नगर निगम की स्वास्थ्य शाखा में काफी फेरबदल भी किया था. स्वास्थ्य शाखा के अधिकतर कार्यों को हेल्थ ऑफिसर डॉ किरण से छीन कर उसे सिटी मैनेजरों के हवाले कर दिया था.
इंफोर्समेंट सेल की प्रभारी भी बनना चाहती थी : डॉ किरण की चाहत स्वास्थ्य शाखा की प्रभारी बनने के साथ ही इंफोर्समेंट सेल की प्रभारी बनने की भी थी, लेकिन नये नगर आयुक्त ने इंफोर्समेंट सेल का प्रभार सिटी मैनेजर सौरभ कुमार के पास ही रहने दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement