रांची : हिल व्यू अस्पताल एण्ड रिसर्च सेंटर और लाइफ सेल के संयुक्त तत्वावधान में हिल व्यू अस्पताल में प्रेगनेंसी कार्निवल का आयोजन किया गया. इसमें गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और खान-पान के बारे में विस्तार से बताया गया. महिलाओं को प्रसूती रोग विशेषज्ञ की ओर से भी गर्भावस्था के दौरान किये जाने वाले क्रियाकलापों की जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए महिलाओं के बीच कई प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया. विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी प्रदान किये गये. महिलाओं को प्रसव के बाद स्टेम सेल संरक्षण के महत्व और तरीके के बारे में भी जानकारी दी गयी. कार्यक्रम का संचालन स्निग्धा रॉय ने किया, जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में विवेक, पिकलू साहा, गुरुदास और धर्मेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही.