22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपीएससी ने विवि से पूछा, नियुक्ति पर रोक लगायें या नहीं, स्पष्ट करें

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने रांची विवि व विनोबा भावे विवि प्रशासन से पूछा है कि विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दें या नहीं, इसे स्पष्ट करें. जेपीएससी ने विवि से उस पत्र के आलोक में जानकारी मांगी है, जिसमें विवि द्वारा यूजीसी के पत्र को संलग्न […]

रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने रांची विवि व विनोबा भावे विवि प्रशासन से पूछा है कि विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगा दें या नहीं, इसे स्पष्ट करें. जेपीएससी ने विवि से उस पत्र के आलोक में जानकारी मांगी है, जिसमें विवि द्वारा यूजीसी के पत्र को संलग्न कर सिर्फ आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही थी. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के निर्देश पर यूजीसी ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति प्रक्रिया पर अविलंब रोक लगाने का आदेश दिया है. मंत्रालय ने विवि शिक्षक का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित रहने की स्थिति में प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगाने की बात कही है.

यूजीसी ने विवि को एक माह पूर्व ही नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने से संबंधित पत्र भेज दिया था, लेकिन विवि प्रशासन ने उक्त पत्र के आलोक में राज्यपाल सह कुलाधिपति व झारखंड उच्च शिक्षा विभाग को पत्र भेज कर मार्गदर्शन मांगा. दोनों जगहों से कोई जवाब नहीं मिलने की स्थिति में विवि ने यूजीसी के निर्देश के साथ आवश्यक कार्रवाई करने के लिए जेपीएससी को पत्र भेज दिया. नियमानुसार नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाने का निर्देश विवि की तरफ से ही जेपीएससी को भेजना है. जेपीएससी ने 1093 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन जमा करा लिया है.

रांची विवि व विनोबा भावे विवि ने जेपीएससी को भेजा था पत्र
यूजीसी का पत्र संलग्न कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा था
विश्वविद्यालयों में रिक्तियां
विवि नियमित बैकलॉग कुल
रांची विवि 120 148 268
विनोबा भावे विवि 10 145 155
सिदो-कान्हू मुर्मू विवि 72 116 188
नीलांबर-पीतांबर 111 50 161
कोल्हान विवि 239 107 346
कुल 552 566 1118

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें