13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EXPO 2018 : मेले के संचालन के लिए जेसीआई रांची के नये कार्यालय का हुआ उद्घाटन

रांची : जेसीआई रांची के सिग्नेचर प्रोजक्ट एक्सपो उत्सव 2018 के लिए संस्था ने कॉमर्स हाउस, शारदा बाबु लेन में एक कार्यालय का उद्घाटन किया. एक्सपो के मीडिया प्रभारी जेसी प्रतीक जैन ने जानकारी दी कि प्रतिदिन पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस कार्यालय में एक्सपो की बेहतरी के लिए एकत्रित होकर योजना बनायेंगे. जैन ने बताया […]

रांची : जेसीआई रांची के सिग्नेचर प्रोजक्ट एक्सपो उत्सव 2018 के लिए संस्था ने कॉमर्स हाउस, शारदा बाबु लेन में एक कार्यालय का उद्घाटन किया. एक्सपो के मीडिया प्रभारी जेसी प्रतीक जैन ने जानकारी दी कि प्रतिदिन पदाधिकारी एवं सदस्यगण इस कार्यालय में एक्सपो की बेहतरी के लिए एकत्रित होकर योजना बनायेंगे. जैन ने बताया की एक्सपो में 300 से भी ज्यादा स्‍टॉल लगेंगे और अब तक 70 फीसदी स्‍टॉल की बुकिंग हो भी चुकी है.

5 से 9 अक्टूबर तक होने वाले इस एक्सपो में अफगानिस्तान के ड्राई-फ्रूट और केसर से लेकर टर्की की चमचमाती डेकोरेटिव लाइट तक मिलेगी. ऑटोमोबाइल के भी सभी बड़े ब्रांड के स्‍टॉल लगये जायेंगे. महिला उद्यमियों के लिए अलग से पिंक हैंगर भी बनाया जा रहा है.

इस साल एंट्री कूपन का शुल्क 10 रुपये रखा गया है जिसमें सभी कूपन धारक को रांची शहर के प्रसिद्ध 40 प्रतिष्ठान एवं रेस्तरां के डिस्काउंट कूपन मिलेंगे. एक्सपो को बिलकुल नये रूप में पेश करने की तैयारी की जा रही है और साज-सज्जा पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है.

कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर दीपक अग्रवाल, सिद्धार्थ जायसवाल, अभिनव मंत्री, पंकज साबू, निखिल मोदी, गौरव अग्रवाल, विक्रम चौधरी, अमित खोवाल, राकेश जैन, सुशील केडिया, रोहित जैन, रोबिन गुप्ता, विवेक मोदी, नारायण मुरारका, प्रभाष जैन, शिवी तनेजा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel