Advertisement
रांची : अध्यक्ष के लिए डॉ गणेश, मीनू और विमल ने किया नामांकन
पशु चिकित्सा सेवा संघ का चुनाव 16 को रांची : पशु चिकित्सा सेवा संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी. रविवार को अध्यक्ष पद के लिए डॉ गणेश राम महली, डॉ विमल कुमार हेम्ब्रम व डॉ मीनू शरण ने नामांकन किया. महामंत्री पद के लिए डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ कृष्ण कांत तिवारी, डॉ […]
पशु चिकित्सा सेवा संघ का चुनाव 16 को
रांची : पशु चिकित्सा सेवा संघ के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी. रविवार को अध्यक्ष पद के लिए डॉ गणेश राम महली, डॉ विमल कुमार हेम्ब्रम व डॉ मीनू शरण ने नामांकन किया.
महामंत्री पद के लिए डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ कृष्ण कांत तिवारी, डॉ धर्म रक्षित विद्यार्थी व डॉ लखी राम गंझू ने नामांकन किया. उपाध्यक्ष के दो पद के लिए डॉ बीजूबाला देवी, डॉ कृष्णकांत तिवारी, डॉ अरुण कुमार, डॉ मनोज कुमार मणि, डॉ शैमसन संजय टोप्पो व डॉ विश्वनाथ ने नामांकन किया. नाम वापसी अंतिम तिथि छह सितंबर है. ई-मेल या ह्वाट्सएप से भी नामांकन हो सकता है. निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एके खान के अनुसार नौ सितंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी की जायेगी. 16 सितंबर को मतदान होगा.
इन्होंने भी किया नामांकन : संगठन सचिव के लिए डॉ उदय भूषण मेहता व डॉ दीपक उरांव, संयुक्त सचिव के लिए डॉ विजय कुमार, डॉ सुरेश कुमार व डॉ श्रीनिवास सिंह, कोषाध्यक्ष के लिए डॉ हरेलाल महतो व डॉ सुशील बागे, वित्त मंत्री के लिए डॉ स्वेता श्री व डॉ जॉन भेंगरा, प्रचार मंत्री के लिए : डॉ शिवानंद कांसी व डॉ मिथुन कुमार आनंद, अंकेक्षक के लिए डॉ अमित कुमार, डॉ अंथोनी कोन गाड़ी व डॉ न्यूटन तिर्की व संपादक के लिए डॉ सुनील टोप्पो ने नामांकन किया. वहीं कार्यकारिणी के लिए डॉ पंकज कुमार, डॉ श्वेता श्री, डॉ शशि सिन्हा, डॉ कविता बाला टूटी, डॉ अभिनव, डॉ जमालुद्दीन, डॉ बाबुल सुंडी, डॉ एसएस कुल्लू, डॉ गजानंद कुमार आर्या, डॉ राम एस प्रसाद, डॉ चंदेश्वर प्रसाद, डॉ जेनत भगत, डॉ ललित कुमार सुजरई, डॉ शकुंतला सुरीन, डॉ संजय उरांव व डॉ मिथुन कुमार आनंद ने नामांकन किया.
नौ तक सदस्यता शुल्क जमा करने का आग्रह : संघ के महासचिव डॉ विवेक कुमार सिन्हा ने सभी प्रत्याशियों से नौ सितंबर तक स्थायी सदस्यता शुल्क जमा करने का आग्रह किया. कहा कि शुल्क जमा करने के बाद ही मतदान देने दिया जायेगा. प्रवेश शुल्क एक सौ रुपये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement