Advertisement
रांची : लालू प्रसाद ने किया सरेंडर, पहले जेल गये, फिर रिम्स में हुए भर्ती, मीडिया से कहा, अबहीं जा लोगन, कुछो ना कहब…
कोर्ट ने निर्देश दिया है कि लालू प्रसाद को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला से जुड़े तीन मामले में सजा काट रहे हैं रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को सीबीआइ की कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दिन के करीब 11 बजे […]
कोर्ट ने निर्देश दिया है कि लालू प्रसाद को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये
लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला से जुड़े तीन मामले में सजा काट रहे हैं
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री अौर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने गुरुवार को सीबीआइ की कोर्ट में सरेंडर कर दिया. दिन के करीब 11 बजे सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की कोर्ट में पहुंचे अौर सरेंडर किया. इसके बाद उन्हें हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. इससे पूर्व कोर्ट में उनके अधिवक्ता प्रभात कुमार ने सरेंडर करने से संबंधित कागजात सौंपे. लालू प्रसाद की अोर से बीमारी का हवाला देते हुए चिकित्सा सुविधा देने का आग्रह किया गया.
कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में जेल प्रशासन को निर्देश दिया है कि उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जाये. गौरतलब है कि लालू प्रसाद चारा घोटाला से जुड़े तीन मामले आरसी 68ए/96, आरसी 38ए/96 अौर आरसी 64ए/96 में सजा काट रहे हैं. बीमारी का इलाज कराने के लिए वे जमानत पर बाहर थे. उनका इलाज रिम्स में चल रहा था. बेहतर इलाज के लिए वे दिल्ली भी गये थे. पिछले दिनों हाइकोर्ट ने उनकी जमानत की सुविधा को खत्म करते हुए उन्हें सरेंडर करने का निर्देश दिया था.
हाथ जोड़ कर जज को बीमारी की जानकारी दी : लालू प्रसाद लगभग एक घंटे तक सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एसएस प्रसाद की कोर्ट में रहे. इस दौरान वे पूरी तरह खामोश रहे. कोर्ट से निकलने के पहले उन्होंने हाथ जोड़ कर अपनी बीमारी से संबंधित जानकारी न्यायाधीश को दी. कोर्ट ने लालू प्रसाद को आश्वस्त किया कि उनके इलाज की पूरी व्यवस्था होगी.
इडी कोर्ट से भी जारी हुआ है समन : दिल्ली की इडी कोर्ट से भी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को समन जारी हुआ है. उन्हें कोर्ट में उपस्थित होने कहा गया है. लालू प्रसाद के अधिवक्ता ने न्यायाधीश एसएस प्रसाद को समन के बारे में जानकारी दी. उनसे आग्रह किया गया कि सरेंडर सर्टिफिकेट उपलब्ध करायी जाये जिसे दिल्ली की कोर्ट में जमा कराया जा सके.
भोला यादव, अन्नपूर्णा देवी सहित कई समर्थक थे उपस्थित : लालू प्रसाद के साथ राजद विधायक भोला यादव, शिवानंद तिवारी, अन्नपूर्णा देवी, रघुवंश प्रसाद सिंह, संजय यादव, राजेश यादव सहित काफी संख्या में समर्थक पहुंचे थे. भाजपा के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव भी कोर्ट परिसर पहुंचे थे.
बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी भी मौजूद थे. सभी को देखते हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. सुरक्षाकर्मी कड़ी पूछताछ के बाद ही लोगों को जाने दे रहे थे. जिस वक्त लालू सरेंडर कर रहे थे उस समय काफी तेज बारिश भी हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग कोर्ट के बरामदे में जमा हो गये थे.
अबहीं जा लोगन, कुछो ना कहब…
मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे लालू प्रसाद
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत गुरुवार को नासाज दिख रही थी. काफी सुस्त दिख रहे थे. उनके कोर्ट जाने से पूर्व झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, लालू से मिलने पहुंचे.
उनके पहुंचते ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी लालू प्रसाद के कमरे में पहुंचे. श्री मांझी गेस्ट हाउस के दूसरे कमरे में ठहरे हुए थे. इसके बाद मीडिया को भी कमरे में जाने की अनुमति दी गयी. लालू प्रसाद ने खुद ही मीडिया को अंदर बुलाया ताकि तसवीरें ले सकें.
इतने में जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि तबीयत खराब लग रही है, तो लालू प्रसाद ने दो टूक में कहा कि तबीयत खराब है तबे न यहां आये हैं हो…. हालांकि, वे कुछ भी कहने से परहेज करते रहे. बस बार-बार मीडिया से कहते रहे ‘अबहीं जा लोगन, हो गइल नू, हम कुछो ना कहब…. जा ठीक बा…’ बस हतना कह कर दरवाजा बंद कर लिया. थोड़ी देर बाद करीब 10.30 बजे राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी भी गेस्ट हाउस पहुंचे.
रोटी और आलू-भिंडी का भुजिया खाकर निकले कोर्ट
लालू प्रसाद गुरुवार सुबह 8़ 15 बजे उठे. फ्रेश हुए. इसके बाद अपने नेताओं से बातचीत की. फिर नाश्ता किया. नाश्ते में लालू प्रसाद ने रोटी के साथ भिंडी व आलू का भुजिया खाया. साथ में दही भी खाया. इसके बाद कोर्ट के लिये निकले.
नेताओं व कार्यकर्ताओं का आना लगातार जारी रहा
गेस्ट हाउस में गुरुवार को काफी चहल पहल रही. राजद नेताओं का जमघट लगा था. हर तरफ झारखंड के अलावा बिहार के नेता व कार्यकर्ताओं का हुजूम दिख रहा था. सुबह से पूर्व विधायक सुरेश पासवान, रामचंद्र सिंह, प्रो अशोक नाग, अभय सिंह, विजय यादव के अलावा बिहार से एमएलसी रणविजय सिंह, विधायक भोला यादव, मोतिहारी से आये राजन तिवारी, उमेश सिंह यादव समेत काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता गेस्ट हाउस पहुंचे.
विरोध करनेवालों पर गोली भी चला सकती है सरकार: बाबूलाल
रांची : सुबह करीब 9.45 बजे पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने गेस्ट हाउस पहुंचे. लगभग 20 मिनट तक दोनों नेताओं के बीच बातचीत की. इस दौरान श्री मरांडी ने तबीयत के बारे में भी पूछा. पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री मरांडी ने कहा कि उन्हें रात में पता चला कि लालू प्रसाद रांची आये हुए हैं, तो सुबह मिलने चला आया. उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद की तबीयत खराब है. आज वाे काफी कमजोर भी लग रहे थे. हालांकि, उनका इलाज अभी भी चल रहा है.
भाजपा कैसे काम कर रही है छुपा नहीं है : श्री मरांडी ने कहा कि आज केंद्र से लेकर राज्यों में भाजपा कैसे और िकस तरीके से काम कर रही है यह किसी से छुपा नहीं है. जो लोग गरीबों, दलितों व आदिवासियों की आवाज बनते हैं, सरकार ऐसे लोगों को येन-केन-प्रकारेण कुचलना चाहती है.
उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस सरकार की बस चले तो गोली भी चला दे, तो अाश्चर्य नहीं होगा. उन्होंने कहा कि यह क्या दर्शाता है? भाजपा के विराेध में जो लोग लिख-पढ़ रहे हैं तो पूरे देश में छापेमारी अभियान चलाकर वैसे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है. यहां तक कि सुप्रीम कोर्ट को आगे आना पड़ रहा है.
लालू के भर्ती होते ही बढ़ी रिम्स की सुरक्षा, आमलोगों को परेशानी
रांची : लालू प्रसाद की स्थिति को देखते हुए दिन के तीन बजे रिम्स की सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के तीसरे तल्ले पर कॉर्डियोलॉजी विंग के कमरा नंबर-तीन में भर्ती किया गया है़ वहीं उनकी जांच की गयी़ प्रारंभिक जांच में ब्लड प्रेशर 120 व 80, जबकि शुगर का लेबेल 140 पाया गया है.
कोर्ट के आदेश पर डॉ उमेश प्रसाद की देखरेख में इलाज शुरू किया गया है. डॉ प्रसाद ने बताया कि लालू प्रसाद की सभी आवश्यक जांच की जायेगी. देर शाम होने के कारण ब्लड सैंपल जांच के लिए नहीं लिया गया. शुक्रवार को आवश्यक जांच की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. इसके बाद ही उनकी बीमारी का सही आकलन किया जा सकेगा.
मेडिकल बोर्ड का हो सकता है गठन : लालू प्रसाद की जांच व आगे के इलाज के लिए रिम्स प्रबंधन डॉ उमेश प्रसाद के आग्रह पर संभवत: शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड का गठन करेगा. इसमें काॅर्डियोलॉजी, सर्जरी व अन्य विभागों के डॉक्टर शामिल होंगे.
भोला यादव हैं साथ में : फिलहाल रिम्स में लालू प्रसाद के साथ केवल विधायक भोला यादव है़ं हालांकि उनसे मिलने के लिए अन्नपूर्णा देवी, अभय सिंह, महेंद्र यादव, विजय सिंह सहित कई नेता रिम्स पहुंचे थे़
मरीजों व जूनियर डॉक्टरों को परेशानी : जिस विंग में लालू प्रसाद भर्ती हैं, वहां की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है़ जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है़ उस विंग में आउटडोर में दिखाने जानेवाले मरीज को भी पुलिसवाले अंदर नहीं जाने दे रहे है़ं
इतना ही नहीं, एक जूनियर डॉक्टर को भी अंदर जाने नहीं दिया गया़ जूनियर डॉक्टर ने कहा कि हमेशा कोई भी आइकार्ड लेकर तो नहीं चलता़ और फिर जिस फ्लोर में लालू भर्ती हैं, वहां जाने से रोकना चाहिए़ सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में कई तरह के मरीज भर्ती हैं. ऐसे में मरीज के परिजनों को भी परेशानी हो रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement