9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1200 शिक्षकों को 11 माह से वेतन नहीं

राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक के लगभग 1200 शिक्षकों को 11 माह से वेतन नहीं मिला है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा है

रांची : राज्य के प्राथमिक से लेकर उच्च विद्यालय तक के लगभग 1200 शिक्षकों को 11 माह से वेतन नहीं मिला है. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा है. संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने बताया कि गत वर्ष जून-जुलाई में शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी.

नियुक्ति के बाद से शिक्षकों को अब तक वेतन नहीं मिला है. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन का निर्देश दिया गया था. अब तक सभी शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन का कार्य पूरा नहीं होने के कारण वेतन का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जबकि शिक्षकों प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए राशि जमा की गयी है. इसके बाद भी सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो पाया है. संघ ने शिक्षकों के जल्द वेतन भुगतान की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें