Advertisement
झारखंड की 1.99 करोड़ आबादी को मिला सरकारी योजनाओं का लाभ : रघुवर दास
मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में रघुवर दास ने रखा झारखंड के विकास का खाका बैठक में संगठन की ओर से चलायी गयी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गयी रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को नयी दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में राज्य के विकास का खाका प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री […]
मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में रघुवर दास ने रखा झारखंड के विकास का खाका
बैठक में संगठन की ओर से चलायी गयी गतिविधियों के बारे में भी जानकारी दी गयी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को नयी दिल्ली में आयोजित मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में राज्य के विकास का खाका प्रस्तुत किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य की आबादी सवा तीन करोड़ है. इसमें से 1.99 करोड़ लोगों को सरकारी योजनाअों का लाभ दिया गया है. राज्य के 14 विभागों में केंद्र सरकार की ओर योजनाएं संचालित की जा रही हैं.
बताया गया कि ऊर्जा विभाग में सरकार की ओर से तीन योजनाएं संचालित हो रही है. इसमें दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, अटल ग्रामीण ज्योति योजना और सौभाग्य योजना शामिल है. इन तीनों योजनाओं में लाभुकों की संख्या छह लाख 29 हजार 679 है.
एक रुपये में निबंधन शुल्क में जमीन की रजिस्ट्री कराने वाली महिलाओं की संख्या 91,886 है. इसी प्रकार प्रधानमंत्री फल बीमा योजना में आठ लाख 35 हजार, प्रधानमंत्री अावास योजना में 95 हजार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में लाभुकों की संख्या 14 लाख है. बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया. बैठक में संगठन की ओर से चलायी गयी गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी.
प्रधानमंत्री ने ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का दिया निर्देश
योजना लाभुकों की संख्या
दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना 14141
अटल ग्रामीण ज्योति योजना 86491
सौभाग्य योजना 529047
बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर आवास योजना 3937
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना 21800
लिफ्ट एरिगेशन योजना 2073
नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन 882898
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 301692
प्रोजेक्ट संजीवनी 43900
मनरेगा 2457075
स्मार्ट फोन (सखी मंडल) 87155
जननी सुरक्षा योजना एवं जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम 256813
104 हेल्प लाइन 1048576
टेली मेडिसिन 1048576
हॉस्टल एंड स्कूल 3496
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 15822
प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप 2887552
कल्याण विभाग की कौशल विकास एवं नियोजन योजना 9527
बिल्डिंग एंड कंस्ट्रक्शन वेलफेयर बोर्ड 38097
योजना लाभुकों की संख्या
हुनर 11884
मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्यम विकास बोर्ड 30184
सेरीकल्चर 28518
नेशनल सोशल असिस्टेंट प्रोग्राम(बच्चों में पोषाहार वितरण) 1739055
परंपरागत कृषि विकास योजना 5005
सॉयल एंड वाटर कंजरवेशन स्कीम 6706
हॉटिकल्चर डेवलपमेंट स्कीम 26949
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 835687
मछुवा आवास योजना 1331
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 95052
प्रधानमंत्री अावास योजना (अरबन) 95052
नेशनल अरबन लाइवलीहुड मिशन 2115850
राशन कार्ड 2430204
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 1408098
मुख्यमंत्री जनसंवाद 184035
शिक्षा योजना 1048575
स्किल योजना 103703
महिलाओं के लिए एक रुपये शुल्क में निबंधन 91886
कुल 19902727
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement