रांची : प्रभात खबर आज चिकित्सकों को सम्मानित कर रहा है. चिकित्सकों के सम्मान में रिम्स ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस समारोह में मेडिकल के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देनेवाले चिकित्सकों को सम्मानित किया जा रहा है. आप इसका लाइव प्रसारण प्रभात खबर के फेसबुक पेज पर देख सकते हैं.
इस समारोह के अवसर पर शाम कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है. इसमें देश के जानेमाने कवि डॉ विष्णु सक्सेना, डॉ नसीम निखत, डॉ राहुल अवस्थी व डॉ अरुण जेमिनी शामिल हैं.