22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांके : पलटी कार में ग्रामीणों ने आग लगायी

कांके : 15 अगस्त की सुबह नगड़ी गांव में हुई सड़क दुर्घटना में घायल नगड़ी निवासी हबीब अंसारी उर्फ मुटूर की मौत इलाज के क्रम में रिम्स में हो गयी. सड़क पार करने के क्रम में उन्हें एक बाइक ने टक्कर मार दी थी. वहीं आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना से आक्रोशित नगड़ी के […]

कांके : 15 अगस्त की सुबह नगड़ी गांव में हुई सड़क दुर्घटना में घायल नगड़ी निवासी हबीब अंसारी उर्फ मुटूर की मौत इलाज के क्रम में रिम्स में हो गयी. सड़क पार करने के क्रम में उन्हें एक बाइक ने टक्कर मार दी थी.
वहीं आये दिन हो रही सड़क दुर्घटना से आक्रोशित नगड़ी के ग्रामीणों ने दोपहर में कब्रिस्तान के समीप पलटी एक कार को क्षतिग्रस्त कर आग के हवाले कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पतरातू की ओर से आ रही सफेद रंग की कार एक व्यक्ति को बचाने के क्रम में डिवाइडर से टकरा कर पलट गयी थी. ग्रामीणों ने कार में सवार दो जोड़ों को बाहर निकाल कर उनकी पिटाई की.
इसके बाद कार क्षतिग्रस्त कर आग लगा दी. सूचना पाकर पहुंची कांके व पिठोरिया पुलिस तथा अग्निशमन दस्ते को भी ग्रामीणों ने कार के जलने तक रोके रखा. जब फोर्स आयी तब अग्निशमन दस्ते ने आग बुझायी. कार जलने व ग्रामीणों की भीड़ के कारण दो घंटे तक सड़क जाम रही. डीएसपी मुख्यालय अमित कच्छप ने बताया कि कार में आग लगाने वाले शरारती तत्वों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें