कल्याण ज्वेलर्स ने राजधानी रांची में खोला अपना 100वां शोरूम
रांची : आभूषण ब्रांड कल्याण ज्वेलर्स ने रविवार को सुजाता चौक के पास नया शोरूम खोला. उद्घाटन बॉलीवुड में बार्बी गर्ल के नाम से प्रसिद्ध कैटरीना कैफ, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक टीएस कल्याणरमन, कार्यकारी निदेशक राजेश कल्याणरमन एवं रमेश कल्याणरमन ने संयुक्त रूप से किया. कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि यह शोरूम देश का 100वां शोरूम है. इसके पूर्व गुवाहाटी में कल्याण ज्वेलर्स का एक और शोरूम खुला. रांची का शोरूम वैश्विक स्तर पर कल्याण ज्वेलर्स का 132वां शोरूम है.
लांचिंग के मौके पर ग्राहकों को 25,000 रुपये के रत्नाभूषण खरीदारी पर एक सोने का सिक्का दिया जायेगा. जबकि इतनी ही राशि के अनकट, डायमंड और पोलकी ज्वेलरी की हर खरीद के साथ सोने के दो सिक्के मुफ्त दिये जायेंगे. कंपनी कपड़ा व्यापार, वितरण और थोक के व्यवसाय में एक सदी से अधिक समय से सक्रिय है. भारत और पश्चिम एशिया में कल्याण ज्वेलर्स के 132 शोरूम चल रहे हैं.
करोड़ों दिलों की धड़कन और बॉलीवुड की अदाकारा कैटरीना कैफ रविवार को रांची में थीं. वे सुजाता चौक पर खुले कल्याण ज्वेलर्स के नये शोरूम का उदघाटन करने पहुंची थीं. भारी बारिश के बावजूद कैट की एक झलक पाने के लिए हजारों शहरवासी दोपहर 12 बजे से ही सुजाता चौक पर जमे हुए थे. इस भीड़ में हर उम्र के लोग शामिल थे.
जैसे ही कैटरीना शोरूम में पहुंचीं, उनके प्रशंसक उत्साहित होकर शोर मचाने लगे. कैट ने भी प्रशंसकों को निराशा नहीं किया. हाथ हिलते हुए उन्होंने अपने प्रशंसकों का अभिवादन किया और कहा : नमस्ते! रांची कैसे हैं आप. उनके इतना कहते ही प्रशंसकों का उत्साह दोगुना हो गया और हर तरफ कैटरीना- कैटरीना का शोर सुनायी देने लगा.
तसवीरें खींचने और वीडियो बनाने की होड़ लगी थी
कैटरीना के शोरूम में पहुंचते ही उनकी तसवीर खींचने की होड़ लग गयी. कई पुलिसकर्मी भी कैटरीना का वीडियो बनाते दिखे. सफेद रंग की ड्रेस पहनीं कैटरीना ने शोरूम के बाहर बने मंच पर खड़े होकर सभी को तसवीर उतारने का मौका दिया.
मेन रोड में बार-बार लग रहा था जाम
प्रशंसकों की भीड़ के कारण मेन रोड में बार-बार जाम लग रहा था. जीइएल चर्च कॉम्पलेक्स से लेकर ओवरब्रिज तक जाम की स्थिति हो गयी. वाहन धीरे-धीरे सरक रहे थे. पुलिस के जवान और ट्रैफिक पुलिस मुस्तैदी से लोगों को नियंत्रित करते रहे. पुलिसकर्मी सड़क के किनारे बैरियर लगा कर यातायात को नियंत्रित करते दिखे. वहीं, जवान रस्सी लगा कर भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे.
पुलिसकर्मियों को करना पड़ा हल्का बल प्रयोग
कैटरीना के मंच पर आते ही लोग ट्रैफिक व्यवस्था और बैरियर को ध्वस्त करते कल्याण ज्वेलर्स शोरूम की ओर दौड़ पड़े. पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने की काेशिश की. जब लोग नहीं माने, तो हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
रांची : कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम का उदघाटन करने के लिए कैटरीना कैफ को रविवार दोपहर करीब तीन बजे पहुंचना था. इसी बीच कई बार बारिश हुई, लेकिन उनके प्रशंसक सुजाता चौक से टस से मस नहीं हुए. वे बस कैटरीना की एक झलक देखना चाहते थे. प्रशंसकों की भीड़ में शामिल युवक, युवतियां और बच्चे कैटरीना के नाम का संदेश लिखे हुए पोस्टर और बैनर लेकर आये थे.
जैसे ही कैटरीना के आने की खबर मिली, उनके प्रशंसकों का उत्साह दोगुना हो गया. भारी सुरक्षा के बीच कैटरीना सुजाता चौक स्थित कल्याण ज्वेलर्स के शोरूम में लगभग 3.30 बजे पहुंचीं. यहां पहुंचते ही उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. कई प्रशंसक दीवार, पेड़, होर्डिंग, बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों पर खड़े होकर शोर मचा रहे थे. कैटरीना ने हर तरफ घूम-घूम कर हाथ हिला कर प्रशंसकों का अभिवादन किया और उनका हाल पूछा. उन्होंने प्रशंसकों से कहा : कल्याण ज्वेलर्स आयें और शुद्ध गहने खरीदें. कैटरीना लगभग 50 मिनट शोरूम में रहीं.
सुजाता चौक पर जमा थे कैटरीना के फैंस, डेढ़ घंटे सड़क जाम
रांची : ज्वेलरी शोरूम का उदघाटन करने के लिए बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ रविवार को रांची में थीं. उन्हें देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग सुजाता चौक पर जमा थे. इस कारण चौक से जुड़ी चारों सड़कें करीब डेढ़ घंटे तक जाम हो गयी थीं. ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने बताया कि जाम को देखते हुए अतिरिक्त 35 ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारी सहित जवानों को सुजाता चौक पर लगाया गया था. दोपहर 3:30 बजे के करीब कैटरीना कैफ आयोजन स्थल पर पहुंचीं.
जबकि, सुजाता चौक इससे पहले से जाम था. जाम को देखते हुए हिनू की ओर से आनेवाले वाहनों को मत्स्य विभाग के मुख्यालय(देवेंद्र मांझी चौक) के समीप से कडरू की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. हीनू की ओर से आनेवाले वाहनों को सुजाता चौक की ओर नहीं अाने दिया जा रहा था. बहूबाजार से सिरमटोली चौक, क्लब रोड आनेवाले वाहनों पटेल चौक से स्टेशन रोड की ओर डायवर्ट कर दिया गया था. जबकि, पीपी कंपाउंड से सुजाता चौक आनेवाले वाहनों को हिंदपीढ़ी की ओर डायवर्ट कर दिया गया था.
कई की फ्लाइट और ट्रेनें छूटी
जाम के कारण वाहन रोड पर लगभग रुक गये थे. इस कारण कई लोगों की फ्लाइट और ट्रेनें छूट गयी. जाम इस प्रकार लगा हुआ था कि वाहन जहां थे, वहीं रुक गये थे.
