Advertisement
रांची : उषा मार्टिन के सीएसआर को सराहा
रांची : केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय टीम ने नामकुम के गांवों में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. अधिकारियों ने सिलवई पंचायत के उलातू, हरातू, महिलौंग एवं आरा पंचायत का दौरा किया और किसानों, लाभुक एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात की. नामकुम के बीडीओ ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर […]
रांची : केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय टीम ने नामकुम के गांवों में चल रही सरकारी योजनाओं की समीक्षा की. अधिकारियों ने सिलवई पंचायत के उलातू, हरातू, महिलौंग एवं आरा पंचायत का दौरा किया और किसानों, लाभुक एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों से मुलाकात की. नामकुम के बीडीओ ने कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारने में उषा मार्टिन द्वारा ग्रामीणों को भरपूर सहयोग दिया जा रहा है. ब्लॉक टेक्निकल मैनेजर निकहत परवीन ने ग्रामीणों को बताया कि खरीफ फसल का ज्यादा से ज्यादा बीमा कराकर किसान घाटा को कम कर सकते हैं.
अधिकारियों ने उज्ज्वला योजना, जन-धन, सौभाग्य, बीज वितरण, फसल बीमा आदि कार्यक्रमों के बारे में लाभुकों से जानकारी प्राप्त की. इस दौरान उषा मार्टिन द्वारा श्री विधि से धान की रोपाई, कुआं निर्माण एवं आजीविका संवर्द्धन कार्यक्रमों का भी अवलोकन किया. सीएसआर के सुपरवाइजर भुवनेश्वर महतो ने बताया कि उषा मार्टिन के माध्यम से सिलवई, हरातू एवं महिलौंग के ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ अधिकतम मिले, इसके लिए पूरी टीम प्रयास कर रही है.
उन्होंने अधिकारियों को जानकारी दी कि उषा मार्टिन परंपरागत के बदले आधुनिक तरीके से धान एवं अन्य फसल के पैदावार के लिए पिछले पांच सालों से प्रयास कर रही है. उषा मार्टिन द्वारा सिलवई पंचायत में 15 कुआं हरातू एवं महिलौंग में 10 तथा आरा में नौ कुंआ का निर्माण कराया गया है. इसके अलावा अभी तक 105 किसानों ने श्रीविधि से धान की रोपाई की है.
एहरा ने रांची विवि से निकाली रैली
रांची : अखिल भारतीय मानवाधिकार संघ एहरा ने शनिवार को रांची विश्वविद्यालय से जागरूकता रैली निकाली. रैली में शामिल लोग रांची विश्वविद्यालय से कचहरी चौक और वहां से अलबर्ट एक्का चौक पहुंचे.
मुख्य अतिथि एहरा के अध्यक्ष डॉ एम यु दुआ, युवा विंग की चीफ सानिया दुआ और संयुक्त सचिव सुनील किस्पोट्टा थे. रैली में एहरा के प्रदेश प्रमुख अनिल किस्पोट्टा, राजेश मुंडा, विजय लकड़ा, सुनील श्रीवास्तव, संगीता रूंडा, ललन कुमार सिंह, गणेश चंद्र ठाकुर, जमिल अंसारी, अफताब आलम, दीपक प्रसाद, भानु स्वांसी, श्वेता हेमरोम आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement