Advertisement
रांची : मदरसा परीक्षा में 87.16 फीसदी परीक्षार्थी पास
आलिम ऑनर्स की परीक्षा में सबसे अधिक 94.61 फीसदी हुए सफल रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मदरसा परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है. मदरसा की परीक्षा में कुल 87.16 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in व www.jharkhand.gov.jac.nic.in पर देख सकते हैं. मदरसा परीक्षा में सबसे बेहतर रिजल्ट […]
आलिम ऑनर्स की परीक्षा में सबसे अधिक 94.61 फीसदी हुए सफल
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मदरसा परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी कर दिया है. मदरसा की परीक्षा में कुल 87.16 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट जैक की वेबसाइट www.jac.nic.in व www.jharkhand.gov.jac.nic.in पर देख सकते हैं.
मदरसा परीक्षा में सबसे बेहतर रिजल्ट आलिम ऑनर्स का हुआ. आलिम ऑनर्स से 94.61 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. आलिम ऑनर्स की परीक्षा में कुल 1684 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 465 परीक्षार्थी प्रथम, 1101 द्वितीय व 18 परीक्षार्थी पास घोषित किये गये. वस्तानियां की परीक्षा में 9211 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे.
नौ परीक्षार्थी प्रथम, 4090 द्वितीय और 3919 तृतीय श्रेणी से पास हुए. वस्तानियां की परीक्षा में 87.48 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए. फौकानिया की परीक्षा में 6569 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. 95 परीक्षार्थी प्रथम, 3959 द्वितीय, 1229 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए. परीक्षा में 80.42 परीक्षार्थी सफल रहे. मौलवी की परीक्षा में 2806 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 210 परीक्षार्थी प्रथम, 1697 द्वितीय, 450 तृतीय श्रेणी से पास हुए.
परीक्षा में 83.99 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. आलिम की परीक्षा में 1398 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. 194 प्रथम, 938 द्वितीय, 162 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए. परीक्षा में कुल 92.56 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. फाजिल की परीक्षा में 1034 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 460 परीक्षार्थी प्रथम, 418 द्वितीय श्रेणी से पास हुए.
मध्यमा के परीक्षार्थी 11 सितंबर तक जमा कर सकते हैं स्क्रूटनी का आवेदन
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मध्यमा की परीक्षा 2018 की स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा करने की तिथि घोषित कर दी है. अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट परीक्षार्थी 11 सितंबर तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.
परीक्षार्थी को स्क्रूटनी के लिए आवेदन अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक से अग्रसारित करना होगा. आवेदन के साथ प्रवेश पत्र व अंक पत्र की छाया प्रति भी देनी होगी. स्क्रूटनी के लिए प्रति विषय 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा. मध्यमा परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी के अंक पत्र में नाम, पिता का नाम, पंजीयन संख्या में किसी प्रकार की त्रुटि है, तो वे सात सितंबर तक आवेदन जमा कर सकते हैं.
इंटर वोकेशनल का आज से वितरित होगा अंक पत्र
इंटरमीडिएट परीक्षा 2018 के परीक्षार्थियों का औपबंधिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, क्राॅस लिस्ट व अन्य प्रमाण पत्रों का वितरण दस अगस्त से किया जायेगा.
संबंधित स्कूल झारखंड एकेडमिक काउंसिल कार्यालय रांची, क्षेत्रीय कार्यालय दुमका व प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. परीक्षार्थियों के अंक पत्र में नाम, माता/पिता के नाम, पंजीयन में किसी प्रकार की त्रुटि हो, तो वे 24 अगस्त तक संबंधित विद्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. स्कूलों को 30 अगस्त तक आवेदन जैक कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement