रांची : र्नीचर बेच कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करनेवाले आरोपी किसलय मिश्रा को लोअर बाजार पुलिस ने पश्चिम बंगाल के पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. उसे रांची लाने के बाद पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह मूल रूप से जमशेदपुर के सोनारी का रहने वाल है. उसके खिलाफ लोअर बाजार थाना में मेन रोड स्थित एक फर्नीचर दुकान के संचालक हर्षवर्धन जैन ने 27 जुलाई को प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
जब हर्षवर्धन जैन ने फोन कर एक-एक कस्टमर से घटना की जानकारी ली तो पता चला कि कस्टमर के साथ धोखाधड़ी हुई है. ठगी का खुलासा होने पर एक दिन किसलय ऑपरेशन कराने के नाम पर जमशेदपुर चला गया. उसने चार दिन में वापस आने का आश्वासन दिया था. इधर, इस घटना के बाद हर्षवर्धन जैन को यह भी जानकारी मिली कि उनके दुकान से कुछ कागजात भी गायब हैं. इसके अलावा लेटर हेड, स्टांप और कुछ फर्नीचर भी गायब हैं. जिसके बाद उन्होंने किसलय मिश्रा के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. केस के अनुसंधान के दौरान आरोपी के पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर कार्रवाई की. हालांकि, उसने घटना में संलिप्तता की बात से इनकार किया है.