Advertisement
नगर आयुक्त ने लिया वार्डों का जायजा कंपनी पर 10000 रुपये जुर्माना लगाया
रांची : नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने बुधवार को तड़के शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले. इस दौरान वे हरमू मिनी कचरा ट्रांसफर स्टेशन के समीप से गुजरे. यहां उन्हें गंदगी दिखी, तो उन्होंने रांची एमएसडब्ल्यू पर 5000 और अपर बाजार में कचरे का उठाव समय पर नहीं होने के कारण पांच […]
रांची : नगर आयुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने बुधवार को तड़के शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले. इस दौरान वे हरमू मिनी कचरा ट्रांसफर स्टेशन के समीप से गुजरे. यहां उन्हें गंदगी दिखी, तो उन्होंने रांची एमएसडब्ल्यू पर 5000 और अपर बाजार में कचरे का उठाव समय पर नहीं होने के कारण पांच हजार का जुर्माना लगाया.
नगर आयुक्त ने वार्ड नंबर-40, 41, 42, 44, 45, 48, 49, 50, 51 का भ्रमण किया. इस दौरान किसी वार्ड में नाली की सफाई एवं घास की कटाई नहीं देख कर सुपरवाइजर व जोनल सुपरवाइजरों को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि सुबह सात बजे तक वार्ड की मुख्य सड़कों की सफाई हो जानी चाहिए. साथ ही दो दिनों के अंदर वार्ड में घास कटाई का काम पूरा हो जाना चाहिए.
नगर आयुक्त ने इस दौरान वार्ड 48 के सुपरवाइजर अंकित कुमार के वेतन में 10% कटौती करने का आदेश दिया. निरीक्षण में सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार सहित इंफोर्समेंट अफसर शामिल
हटिया में बन रहे कचरा ट्रांसफर स्टेशन की होगी जांच : निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त हटिया कचरा ट्रांसफर स्टेशन पहुंचे. यहां उन्होंने घटिया निर्माण देख कर नाराजगी जतायी. साथ ही घटिया निर्माण की जांच करने का आदेश अभियंत्रण शाखा के तकनीकी सलाहकार यूएन तिवारी को दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement