14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कांटाटोली से रात में भी नहीं गुजरेंगे भारी वाहन

रांची : फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पूरा होने तक कांटाटोली चौक से रात के वक्त भी भारी वाहनों को नहीं गुजरने दिया जायेगा. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने मंगलवार को दी है. दरअसल, सोमवार देर रात भारी वाहन कांटाटोली चौक से होते हुए हजारीबाग और जमशेदपुर की ओर आना-जाना कर रहे थे. […]

रांची : फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पूरा होने तक कांटाटोली चौक से रात के वक्त भी भारी वाहनों को नहीं गुजरने दिया जायेगा. यह जानकारी ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने मंगलवार को दी है. दरअसल, सोमवार देर रात भारी वाहन कांटाटोली चौक से होते हुए हजारीबाग और जमशेदपुर की ओर आना-जाना कर रहे थे. इससे यहां सड़क के दोनों अाेर बनायी गयी बाइलेन क्षतिग्रस्त हो गयी. इस कारण मंगलवार सुबह और शाम में थोड़ी देर के लिए यहां जाम लग गया. देर शाम तक जेसीबी लगाकर लेन को दुरुस्त करने का काम जारी था.

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि सोमवार से कांटाटोली चौक पर भारी वाहनों के लिए नो एंट्री लागू हो गया है. जमशेदपुर की अोर से आनेवाले वाहनों को नामकुम स्थित दुर्गा सोरेन चौक से टाटीसिलवे की ओर डायवर्ट किया जा रहा है.

जबकि, हजारीबाग की ओर से आनेवाले भारी वाहनों और बसों को खेलगांव चौक से डायवर्ट किया जा रहा है. दिन के वक्त सब ठीकठाक था, लेकिन रात के वक्त दुर्गा सोरेन चौक और खेलगांव चौक पर भारी वाहनों को नहीं रोका गया, जिसकी वजह से वे कांटाटोली चौक की ओर चले आये. भारी वाहनों के दबाव की वजह से यहां बनी बाइलेन क्षतिग्रस्त हो गयी.

बाइलेन क्षतिग्रस्त होने से परेशान हुए वाहन चालक : कांटाटोली चौक की बाइलेन क्षतिग्रस्त होने की वजह से मंगलवार सुबह और शाम को पीक आवर में थोड़ी देर के लिए जाम लगा. इस दौरान एक ट्रक भी बाइलेन में फंस गया था. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने मशक्कत के बाद जाम समाप्त कराया. दोनों ओर की लेन खराब होने के कारण लेन से वाहनों को नहीं गुजरने दिया जा रहा था. निर्माण स्थल के बगल से ही वाहनों को निकाला गया. इसके लिए पिलर बनाने के लिए लगायी ड्रिल मशीन के पास स्लाइडिंग बैरियर से घेर दिया गया है. साथ ही मोदी प्रोजेक्ट द्वारा क्षतिग्रस्त हुई बाइलेन पर बिल्डिंग मेटेरियल व डस्ट भरकर रोलर चलाया गया.

मंगल टावर के समीप निर्माण स्थल का घेरा समाप्त होते ही बूटी मोड़ की ओर जानेवाले ऑटो की कतार लगी रहती है. इससे जाम की स्थिति बन रही है. एक लाइन से ऑटो लगे होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कांटाटोली चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस इस ओर ध्यान नहीं दे रही है.

आज से शुरू होगा पाइलिंग का काम

कांटाटोली फ्लाइओवर निर्माण के लिए पिलर बनाने का काम बुधवार से शुरू होगा. इसके लिए मार्किंग किये गये स्थान पर पाइलिंग के लिए हाइड्रोलिक रिंग मशीन लगा दी गयी है. बोरिंग करने के बाद पिलर का स्ट्रक्चर जमीन में डाला जायेगा. यहां कुल 19 पिलर का निर्माण कराया जायेगा. हर पिलर के बीच 30 मीटर की दूरी रखी गयी है.

नयी व्यवस्था को पटरी पर आने में अभी हफ्ते भर लगेगा. भारी वाहनों को कांटाटोली की ओर आने से रोकने के लिए मंगलवार रात से ही खेलगांव चौक, दुर्गा सोरेन चौक और बहूबाजार चौक पर बैरिकेडिंग की जायेगी. वाहन चालकों की सहूलियत के लिए इन जगहों पर साइन एज भी लगाये जायेंगे. साथ ही यहां तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को निर्देश दिया जायेगा कि वे किसी भी हाल में कांटाटोली की ओर भारी वाहनों का प्रवेश न होने दें.

संजय रंजन सिंह, ट्रैफिक एसपी

बिना रूट पास के चल रहे ऑटो पर लगाया जुर्माना, कर्बला चौक से हटाया अतिक्रमण

हरमू रोड से एयरपोर्ट जाने के लिए सैटेलाइट गेट से मुड़ कर एजी मोड़ हिनू चौक होते हुए एयरपोर्ट की ओर जा सकेंगे. एयरपोर्ट से आनेवाले वाहन हिनू चौक ए जी मोड़ से मुड़ कर सैटेलाइट गेट होते हुए हरमू रोड या सेक्टर-दो की ओर जा सकेंगे. मेन रोड से धुर्वा सेक्टर-2 की ओर जानेवाले वाहन एजी मोड़ से मुड़कर सैटेलाइट गेट, एचइसी गेट होते हुए सेक्टर-2 की ओर जा सकेंगे तुपुदाना की ओर से आनेवाले वाहन, स्कूल बसें चांदनी चौक से मुड़कर प्रोजेक्ट भवन एचइसी मेन गेट होते हुए हरमू रोड में आ सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें