Advertisement
रांची : 1118 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए आज से जमा किये जायेंगे आवेदन
रांची : राज्य के विवि में कुल 1118 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. झारखंड लोक सेवा आयोग ने आवेदन पत्र का प्रारूप सहित निर्देश, रिक्तियां व शैक्षणिक अर्हता से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. आवेदन पत्र 18 जुलाई 2018 से जमा होंगे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 […]
रांची : राज्य के विवि में कुल 1118 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. झारखंड लोक सेवा आयोग ने आवेदन पत्र का प्रारूप सहित निर्देश, रिक्तियां व शैक्षणिक अर्हता से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. आवेदन पत्र 18 जुलाई 2018 से जमा होंगे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2018 निर्धारित है. पूर्व में आयोग के पास 1093 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का प्रस्ताव भेजा गया था.
बाद में रिक्तियां बढ़ गयी हैं. अब रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि, कोल्हान विवि व नीलांबर-पीतांबर विवि में कुल 1118 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जायेगी. इसमें नियमित व बैकलॉग दोनों रिक्तियां शामिल हैं.
नियमित रूप से 552 रिक्तियां व बैकलॉग में 566 रिक्तियां हैं. सामान्य, अोबीसी व पिछड़े वर्ग के विद्यार्थियों के लिए शुल्क 600 रुपये व बैंक चार्ज लगेगा, जबकि एसटी/एससी के लिए शुल्क 150 रुपये व बैंक चार्ज लगेगा.
नि:शक्त अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क से छूट दी गयी है. अभ्यर्थी को 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर उत्तीर्ण के साथ-साथ नेट/बेट/पीएचडी यूजीसी के 2009 की नियमावली के आधार पर होना आवश्यक है. नियमित रिक्ति पर नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों का कट अॉफ डेट एक अगस्त 2018 निर्धारित किया गया है.
इसके तहत सामान्य जाति के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 50 वर्ष, अोबीसी/बीसी की 53 वर्ष, एसटी/एससी की आयु सीमा 55 वर्ष निर्धारित की गयी है. पीएचडी धारक की आयु में पांच वर्ष की छूट दी गयी है. नि:शक्त के लिए अायुसीमा में पांच वर्ष की छूट दी गयी है. आयोग ने अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर वेटेज भी दिया है. इसके तहत मैट्रिक पर 10 अंक, इंटर पर 10 अंक, ग्रेजुएशन पर 18 अंक, पीजी पर 22 अंक, पीएचडी/नेट/जेट पर 15 अंक, पीएचडी रिसर्च व टीचिंग अनुभव पर पांच अंक, पब्लिकेशन पर पांच अंक कुल 85 अंक निर्धारित किये गये हैं.
विश्वविद्यालय में संशोधित रिक्तियां
विवि नियमित बैकलॉग कुल
रांची विवि 120 148 268
विनोबा भावे विवि 10 145 155
सिदो-कान्हू मुर्मू विवि 72 116 188
नीलांबर-पीतांबर 111 50 161
कोल्हान विवि 239 107 346
कुल 552 566 1118
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement