28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता साफ

रांची : झारखंड में रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि व कोल्हान विवि में 1093 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता अंतत: साफ हो गया है. सभी विवि ने आरक्षण व बैकलॉग में आयी त्रुटि को सुधार कर आयोग को अधियाचना सुपुर्द कर दी है. अब झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा […]

रांची : झारखंड में रांची विवि, विनोबा भावे विवि, सिदो-कान्हू मुर्मू विवि, नीलांबर-पीतांबर विवि व कोल्हान विवि में 1093 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति का रास्ता अंतत: साफ हो गया है. सभी विवि ने आरक्षण व बैकलॉग में आयी त्रुटि को सुधार कर आयोग को अधियाचना सुपुर्द कर दी है. अब झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा अगले हफ्ते आवेदन आमंत्रित करने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा.
इसके लिए आयोग के स्तर पर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. विवि व सरकार द्वारा अबतक दो बार अधियाचना आयोग के पास भेजी गयी, लेकिन विवि वार नियुक्ति में आरक्षण नीति का पालन नहीं किये जाने से आयोग ने दो बार इसे विवि को वापस भेज दिया अौर इसे सुधार पर जमा करने का निर्देश दिया था.
राज्यपाल ने भी विवि में शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोग को निर्देश दिया था. इधर, आयोग में दो सदस्यों की नियुक्ति के बाद से काम में तेजी आ गयी है. छठी सिविल सेवा पीटी का संशोधित रिजल्ट जारी करने के बाद शीघ्र ही विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति, डेंटल डॉक्टर, फूड इंस्पेक्टर, बिरसा कृषि विवि में शिक्षकों व अधिकारियों की नियुक्ति आदि की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
रिम्स में अगले माह शुरू की जायेगी असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया
रांची : रिम्स में एसोसिएट प्रोफेसर व असिस्टेंट प्रोफेसर को पदोन्नति मिलने के बाद अधिकांश विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर का पद खाली हो गया है. कई ऐसे विभाग हैं, जहां मैनपावर की कमी के कारण कार्य बाधित है. डॉक्टर मेडिकल स्टूडेंट, डेंटल स्टूडेंट व नर्सिंग स्टूडेंट को पढ़ाने का कार्य करने के साथ-साथ विभाग का भी कार्य करते हैं. ऐसे में विभाग का मूल कार्य प्रभावित हो जाता है.
विभाग में काम प्रभावित नहीं हो, इसके लिए रिम्स प्रबंधन असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. विभाग को भेजे गये प्रस्ताव पर रोस्टर क्लियरिंग का कार्य पूरा हो गया है. रिम्स निदेशक डॉ आरके श्रीवास्तव ने बताया कि रोस्टर क्लियरिंग के बाद विभाग से पत्र आते ही नियुक्ति के लिए आवेदन निकाल दिया जायेगा. उम्मीद है कि अगस्त के मध्य तक असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति कर ली जायेगी. इसके अलावा रिम्स में मैनपावर की कमी को दूर करने के लिए भी एक सप्ताह में कार्य शुरू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें