17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : अधिकारियों के साथ बैठे स्पीकर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश

रांची : मॉनसून सत्र की तैयारी में विधानसभा सचिवालय जुट गया है़ शुक्रवार को स्पीकर दिनेश उरांव ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी समीक्षा की़ सुरक्षा व्यवस्था से लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी की समीक्षा हुई़ स्पीकर ने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया़ स्पीकर का कहना था कि […]

रांची : मॉनसून सत्र की तैयारी में विधानसभा सचिवालय जुट गया है़ शुक्रवार को स्पीकर दिनेश उरांव ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी समीक्षा की़
सुरक्षा व्यवस्था से लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी की समीक्षा हुई़ स्पीकर ने अधिकारियों को व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया़ स्पीकर का कहना था कि प्रश्नों का जवाब विभागीय स्तर पर स्पष्ट तथ्यों के साथ एक दिन पूर्व विधानसभा को मिल जाये़
इसके साथ ही सदन में जिन विधेयकों को रखा जाना है, वह एक सप्ताह पूर्व हर सभा सचिवालय को उपलब्ध करायी जाये़ सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी जानकारी हासिल की़ यातायात को सुगम बनाने का निर्देश दिया़ सभा सचिवालय में चिकित्सा व्यवस्था, एंबुलेंस की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था को लेकर दिशा-निर्देश दिये़
बैठक में संसदीय कार्यमंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता, मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, डीजीपी डीके पांडेय, अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, गृह सचिव एसके रहाटे, विधि विभाग के सचिव संजय प्रसाद, पीआरडी निदेशक रामलखन गुप्ता सहित कई अधिकारी आला अधिकारी मौजूद थे़
सुरक्षा की तैयारी पूरी : दूसरी तरफ, सत्र के दौरान विधानसभा और रथ मेला की सुरक्षा को लेकर की गयी तैयारी पुलिस ने पूरी कर ली है.
सत्र के दौरान अतिरिक्त 300 जवान व 74 पुलिस अफसर तथा रथ मेला के दौरान सुरक्षा के लिए अतिरिक्त 300 जवान व 43 पुलिस अफसरों की तैनाती की गयी. विधानसभा की सुरक्षा में तैनाती से पहले जवानों और पुलिस अफसरों को सुरक्षा से संबंधित ब्रीफिंग भी की गयी. शुक्रवार को एसएसपी अनीश गुप्ता और सीसीआर डीएसपी टीके झा ने विधानसभा की सुरक्षा-व्यवस्था जायजा भी लिया. विधानसभा की सुरक्षा के
लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरे का निरीक्षण भी किया. एसएसपी ने खराब सीसीटीवी कैमरे को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार विधानसभा की सुरक्षा को लेकर पुलिस विशेष रूप से सतर्क है. कुछ स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट भी बनाये गये हैं. इसके अलावा सत्र के दौरान और रात में भी पुलिस की गश्ती लगातार होती रहेगी. पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय थाना को भी विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें