17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएं : बर्णवाल

सीएम के प्रधान सचिव ने जनसंपर्क विभाग के कार्यों की समीक्षा की रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से हर हाल में सरकार की योजनाओं की जानकारी शहर व गांव के सभी लोगों तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि इसके लिए साक्षरता […]

सीएम के प्रधान सचिव ने जनसंपर्क विभाग के कार्यों की समीक्षा की

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के माध्यम से हर हाल में सरकार की योजनाओं की जानकारी शहर व गांव के सभी लोगों तक पहुंचायें. उन्होंने कहा कि इसके लिए साक्षरता समिति व महिला सखी मंडल की सहायता लें. सरकार द्वारा सखी मंडलों को जो मोबाइल और टैब दिया गया है, उनसे ह्वाट्सएप पर जुड़ कर उन्हें सरकार के क्रियाकलापों की जानकारी दें. श्री बर्णवाल शनिवार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.
श्री बर्णवाल ने कहा कि स्थानीय भाषाओं में सरकार की योजनाओं के प्रचार से लोगों में इसके प्रति लगाव बढ़ रहा है. इन रूपांतरित प्रचार सामग्रियों का अधिक से अधिक लोगों तक पहुंच हो सके, इसके लिए वीडियो को यू ट्यूब पर अपलोड करें. उन्होंने सभी जिला जनसंपर्क कर्मियों को अपने जिले के फेसबुक और ट्विटर पर भी इन सामग्रियों को शेयर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एलइडी वैन योजनाओं के प्रचार का एक सशक्त माध्यम है. इस पर सरकार की योजनाओं के प्रचार की समय अवधि को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करें. गांव में लोग सुबह के समय अधिक पाये जाते हैं. अगर सुबह के समय गांवों में इससे प्रचार किया जाये, तो इसे ज्यादा लोग देख सकेंगे.
प्रधान सचिव ने गीत नाटक के पारंपरिक संचार तथा संस्कृति कला दलों के चयन में ग्रेडिंग के अनुरूप पारिश्रमिक के निर्धारण के लिए आदेश निकाला है.
इसके तहत कला दलों को तीन ग्रेड ए,बी एवं सी में बांटा जायेगा. हर दो साल बाद इनकी ग्रेडिंग के आधार पर 10 परसेंट पारिश्रमिक में वृद्धि भी होगी. श्री बर्णवाल ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ कई एजेंसियां काम कर रही हैं. इन सभी एजेंसियों का सही इस्तेमाल करें.समीक्षा के क्रम में श्री बर्णवाल ने विभाग द्वारा एलइडी वैन पर प्रचार, होर्डिंग, पोस्टर तथा कर्मियों के कम होने की वजह से होने वाली दिक्कतों पर भी विचार-विमर्श किया. बैठक में रांची, धनबाद एवं साहेबगंज जिला द्वार जिले में चल रहे जनसंपर्क कार्यों के विषय में पीपीटी के माध्यम से प्रजेंटेशन भी दिया गया. बैठक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी, जिला जनसंपर्क कर्मी एवं विभाग में कार्यरत एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें