24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बारिश के कारण नामकुम फीडर से गुल रही बिजली

रांची : बारिश के कारण शुक्रवार शाम छह बजे से देर रात तक कोकर शहरी सब स्टेशन के नामकुम फीडर से बिजली गुल रही. इस कारण सर्कुलर रोड, लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड, नगड़ा टोली सहित अन्य संबंधित इलाकों को बिजली नहीं मिली. विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिन इंश्युलेटर पंक्चर हो जाने कारण बिजली आपूर्ति […]

रांची : बारिश के कारण शुक्रवार शाम छह बजे से देर रात तक कोकर शहरी सब स्टेशन के नामकुम फीडर से बिजली गुल रही. इस कारण सर्कुलर रोड, लालपुर, वर्द्धमान कंपाउंड, नगड़ा टोली सहित अन्य संबंधित इलाकों को बिजली नहीं मिली. विभाग के अधिकारी ने बताया कि पिन इंश्युलेटर पंक्चर हो जाने कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई थी.
बारिश के दौरान शहर के कई अन्य इलाकों में भी बिजली गुल होने की सूचना है. एचएमटीपी सब स्टेशन के धुर्वा फीडर से सुबह साढ़े नौ से साढ़े दस, शाम 4:10 से 4:15 बजे तक, शाम 5:40 बजे से 5:55 बजे तक और 6:55 बजे से 7:05 बजे तक बिजली गुल रही. वहीं, सेक्टर-2 से शाम 5:25 बजे से 6.40 बजे तक बिजली बंद थी.
आइटीआइ सब स्टेशन के लोहासिंह मार्ग में बीती रात टूटे तार को जोड़ने के लिए दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक अौर इसके बाद चार बार बिजली की आपूर्ति बाधित रही थी. कोकर के ढेलाटोली इलाके में उपभोक्ताओं ने दिन भर बिजली नहीं मिलने की शिकायत की. एयरपोर्ट सब स्टेशन के पीएचइडी सहित अन्य फीडर से स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण थोड़ी देर के लिए बिजली बंद थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें