Advertisement
छेड़खानी का आरोप लगा छात्र को पीटा मोबाइल छीन लिया
विदेशी हथियारों की बरामदगी मामले में गवाही दर्ज रांची : प्रधान न्यायायुक्त सह एनआइए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में विदेशी हथियारों की बरामदगी मामले (स्पेशल 1/12) में प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर बैलेस्टिक, सीएफएसएल सीबीआइ नयी दिल्ली एनबी वर्धन की गवाही दर्ज की गयी. एनबी वर्धन ने गवाही के दौरान दो जांच रिपोर्ट का […]
विदेशी हथियारों की बरामदगी मामले में गवाही दर्ज
रांची : प्रधान न्यायायुक्त सह एनआइए के विशेष न्यायाधीश नवनीत कुमार की अदालत में विदेशी हथियारों की बरामदगी मामले (स्पेशल 1/12) में प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर बैलेस्टिक, सीएफएसएल सीबीआइ नयी दिल्ली एनबी वर्धन की गवाही दर्ज की गयी. एनबी वर्धन ने गवाही के दौरान दो जांच रिपोर्ट का सत्यापन किया. साथ ही अदालत में प्रदर्श के लिए लाये गये मामले से संबंधित उन हथियारों का भी सत्यापन किया, जिसकी उन्होंने जांच की थी. इनमें एक अमेरिका निर्मित एम 16 राइफल, 5.56 एमएम के 14 कारतूस, दो अन्य कारतूस अौर पिस्तौल शामिल हैं.
गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने हजारीबाग के सलाधार जंगल में छापा मारकर तीन लोगों को पकड़ा था. इनमें मंटू शर्मा, अनिल कुमार सिंह, प्रफुल्ल मालाकार शामिल हैं. इनके पास से विदेशी हथियार अौर पैसे पकड़ाये थे. ये लोग एमसीसी को हथियारों की आपूर्ति करते थे.अनिल कुमार सिंह के पास नौ लाख रुपये और पिस्तौल मिले थे. प्रफुल्ल मालाकार के पास से एम 16 राइफल अौर कारतूस बरामद हुए थे. मामले में तीनों आरोपी जमानत पर हैं. हालांकि एक आरोपी मंटू शर्मा एक अन्य मामले में लखनऊ की जेल में बंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement