27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

विपक्ष का झारखंड बंद गुरुवार को, रांची के ज्यादातर स्कूल रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी List

रांची : संपूर्ण विपक्ष व सामाजिक संगठनों ने भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ गुरुवार को 24 घंटे का बंद बुलाया है़. बंद को सफल बनाने के लिए झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, राजद सहित वामदल और सामाजिक संगठन साथ आये है़ं. बंद को लेकर जहां एक ओर विपक्ष ने कमर कस ली है़, वहीं प्रशासन […]

रांची : संपूर्ण विपक्ष व सामाजिक संगठनों ने भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन के खिलाफ गुरुवार को 24 घंटे का बंद बुलाया है़. बंद को सफल बनाने के लिए झामुमो, कांग्रेस, झाविमो, राजद सहित वामदल और सामाजिक संगठन साथ आये है़ं.

बंद को लेकर जहां एक ओर विपक्ष ने कमर कस ली है़, वहीं प्रशासन ने भी बंद समर्थकों से निपटने के लिए तैयारी कर ली है. झारखंड बंद को देखते हुए राजधानी रांची की ज्यादातर स्कूलों ने बंद रखने की घोषणा की है़.

* बंदी से निपटने के लिए 5000 से अधिक अतिरिक्त पुलिस बल तैनात, ड्रोन से निगरानी

बंदी को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. राजधानी सहित राज्य के दूसरे जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. बंदी से निपटने के लिए 5000 से अधिक की संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल व पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है़. इसके अलावा रैफ की दो कंपनियां, रैप की छह कंपनियां, 3100 गृह रक्षा वाहिनी के जवानों के साथ ही टीयर गैस और राइट कंट्रोल यूनिट की प्रतिनियुक्ति भी की गई है़.

इसे भी पढ़ें…

बंद गैरकानूनी, संविधान की धज्जियां उड़ा रहा है झामुमो : भाजपा

SC-ST विद्यार्थियों को झारखंड सरकार का तोहफा, यूपीएससी पीटी पास करने पर मिलेंगे एक-एक लाख : लुईस मरांडी

बंद समर्थकों और उपद्रव करने वालों से निपटने के लिए शहर के महत्पूवर्ण जगहों पर ड्रोन से निगरानी की जायेगी. संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की व्यवस्था के साथ-साथ वॉचरों को भी प्रतिनियुक्त किया जा रहा है़.

* यहां देखें स्कूल की पूरी लिस्‍ट जो बंद रहेंगे

– डीपीएस, रांची

– संत जेवियर्स स्कूल

– केराली स्कूल

– बिशप ग्रुप

– डीएवी ग्रुप

– टेंडर हर्ट स्कूल

– सेक्रेट हर्ट

– संत थॉमस स्कूल, धुर्वा व हरदाग

– ब्रिजफोर्ड स्कूल

– सुरेंद्रनाथ सेंटेनरी स्कूल

– सरस्वती शिशु विद्या मंदिर

– जेवीएम श्यामली

– लेडी केसी रॉय स्कूल

– संत मेरीज, डोरंडा

– फिरायालाल पब्लिक स्कूल

– लाला लाजपत राय स्कूल

– गुरुनानक स्कूल

– ऑक्सफोर्ड स्कूल

– सच्चिदानंद स्कूल

– जी एंड एच स्कूल

– लोयला कान्वेंट हिनू व बुटीमोड़

– ऑक्सफोर्ड स्कूल

– मनन विद्या

– निर्मला कान्वेंट स्कूल, एदलहातू

– स्टार इंटरनेशनल स्कूल

– शारदा ग्लोबल स्कूल, बकरू

– कैंब्रियन पब्लिक स्कूल

– ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, हटिया

– किसलय इंटरनेशनल स्कूल

– प्रज्ञा गुरुकुल स्कूल

– डीएवी धुर्वा

– डीएवी बरियातू

– होली क्रॉस स्कूल

– डीएवी गांधीनगर

– यूरो किड्स मोरहाबादी व कांके

– किडजी कांके रोड

– न्यू इंडिया पब्लिक स्कूल, कांके

– क्लूनी कान्वेंट, कोकर

– लिटिल विंग स्कूल, बुटीमोड़

– राइज एकेडमी, सिंहमोड़

– बचपन प्ले स्कूल, कांके रोड

– गुरुकुल वर्ल्ड प्ले स्कूल लालपुर व मोरहाबादी

– लिटिल एंजल्स नर्सरी स्कूल

– संत फ्रांसिस, हरमू

– विवेकानंद विद्या मंदिर

– वी वर्ल्ड स्कूल, बुटीमोड़

– सफायर स्कूल

– सरला-बिरला स्कूल

– हिल टॉप पब्लिक स्कूल

– चिरंजीवी प्ले व पब्लिक स्कूल

– इस्ट प्वाइंट स्कूल

– संत माइकल्स स्कूल कोलांबी

– संत माइकल्स प्राइमरी बजरा

– संत माइकल्स किडस स्कूल, पंडरा

– स्टेप बाई स्टेप बरियातू

– बचपन प्ले स्कूल, करमटोली

– फ्लोरेंस नाइटएंगल स्कूल, बिरसा चौक

– ऑक्सफोर्ड स्कूल, चुटिया

– संत कोलंबस स्कूल

– आरएनजी पब्लिक स्कूल, कोकर

– इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, कांके रोड

इसे भी पढ़ें…

रांची : हॉस्टलों में चला सर्च अभियान, नये दारोगा बने 25 छात्रों ने भी कर रखा था अवैध कब्जा

जमीन की लूट के लिए भूमि अधिग्रहण कानून में किया गया संशोधन : कांग्रेस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें