रांची/दुमका : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने युवाओं से कहा कि वे देश, मिट्टी, समाज के लिए जियें, जैसा संताल हूल के अमर नायक सिदो-कान्हू ने किया. यही हूल के महानायकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा हूल दिवस के अवसर पर दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए यह राज्यपाल ने ये बातें कही. उन्होंने कहा कि केवल विषय की पढ़ाई पर्याप्त नहीं है. विवि और कॉलेज प्रबंधन युवाओं को सामाजिक उत्तरदायित्व से भी जोड़े. बच्चों को समाज और राष्ट्र के लिए तैयार करें. समाज के लिए बच्चों के अंदर प्यार बढ़ायें.
Advertisement
आदिवासियों को बहकाया जा रहा और तोड़-मरोड़ कर बताया जा रहा संविधान
रांची/दुमका : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने युवाओं से कहा कि वे देश, मिट्टी, समाज के लिए जियें, जैसा संताल हूल के अमर नायक सिदो-कान्हू ने किया. यही हूल के महानायकों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा हूल दिवस के अवसर पर दुमका के इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह को संबोधित करते […]
राज्यपाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कई कार्य कराये जा रहे हैं, पर आज के युवा ग्राउंड रियलिटी से दूर हैं. उन्हें इससे अवगत कराया जाये. इसके लिए एनसीसी व एनएसएस की यूनिटों के माध्यम से गांवों को गोद लें, उन गांवों में रात्रि पड़ाव डालें. समस्या को देखें, समझ पैदा करें. गांव की हालत को हमें जानना होगा. राज्यपाल ने कहा कि आदिवासियों को अपने संविधान के बारे में बताना होगा. आज संविधान को उन्हें तोड़-मरोड़ कर उन्हें बताया जा रहा है. बहकाया-भड़काया जा रहा है. आदिवासी सीधे-साधे गीली मिट्टी की तरह होते हैं. युवाओं को आदिवासियों के विकास के लिए, उनके अधिकार के लिए जानकारी लेनी होगी.
शिक्षित बनाने में सहभागिता निभानी होगी, ताकि कोई उन्हें बहका न सके. आदिवासियों को भी स्वाभिमान से जीने व अधिकार पाने के लिए लगना होगा. गुजारिश है कि वे गांवों को गोद लेकर विकास के जरिये आदिवासियों के जीवन को बदलें. समारोह को अन्य अतिथियों के रूप में समाज कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी व कृषि, पशुपालन व सहकारिता मंत्री रणधीर सिंह तथा पद्मश्री अशोक भगत ने भी संबोधित किया. अतिथियों का स्वागत वीसी प्रो एमपी सिन्हा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रोवीसी हनुमान प्रसाद शर्मा ने किया. इस कार्यक्रम से पूर्व कुलाधिपति ने विवि के दिग्घी कैंपस में पहुंच संताल हूल के अमर नायक सिदो कान्हू की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने यहां एडमिनिस्ट्रेटिव व एकेडेमिक ब्लॉक का उदघाटन भी किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement