Advertisement
नेशनल टैरिफ पॉलिसी 2016 के अनुसार आयोग का फैसला, जुस्को, टाटा स्टील, सेल व डीवीसी के टैरिफ में की गयी भारी बढ़ोतरी
विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की अनुशंसा की रांची : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने झारखंड में बिजली के अन्य लाइसेंसधारी जुस्को, टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल), सेल और डीवीसी के टैरिफ का भी निर्धारण कर दिया है. इन लाइसेंसधारियों के टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की गयी है. आयोग ने झारखंड सरकार […]
विद्युत नियामक आयोग ने उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने की अनुशंसा की
रांची : झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग ने झारखंड में बिजली के अन्य लाइसेंसधारी जुस्को, टाटा स्टील लिमिटेड (टीएसएल), सेल और डीवीसी के टैरिफ का भी निर्धारण कर दिया है.
इन लाइसेंसधारियों के टैरिफ में भारी बढ़ोतरी की गयी है. आयोग ने झारखंड सरकार से इन लाइसेंसधारियों के उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी उपलब्ध देने की अनुशंसा की है. जुस्को व टाटा स्टील जमशेदपुर में, सेल बोकारो में और डीवीसी धनबाद, गिरिडीह, बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग और चतरा जिले में बिजली की आपूर्ति करती है.
नियामक आयोग के सचिव ने लिखा पत्र : नियामक आयोग के सचिव एके मेहता ने ऊर्जा विभाग के सचिव को सब्सिडी देने के लिए पत्र लिखा है. पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव को भी भेजी गयी है.
पत्र में लिखा गया है कि झारखंड में बिजली वितरण निगम के अलावा जुस्को, टीएसएल, सेल व डीवीसी भी बिजली वितरण का कार्य करती है. इनका टैरिफ निर्धारण भी झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग द्वारा किया जाता है. नेशनल टैरिफ पॉलिसी 2016 के अनुसार, कॉस्ट अॉफ सप्लाइ के प्लस/माइनस 20 प्रतिशत की दर से टैरिफ का निर्धारण किया जाना है.
आयोग ने इसके अनुरूप टैरिफ का निर्धारण किया है. फलस्वरूप लाइसेंसधारियों के डोमेस्टिक, एग्रीकल्चरल व कॉमर्शियल (रूरल) के उपभोक्ताओं के टैरिफ में अत्यधिक वृद्धि हुई है. राज्य सरकार ने जेबीवीएनएल के ऐसे उपभोक्ताओं को सब्सिडी देकर तत्काल राहत दिलायी है. आयोग के सचिव ने लिखा है कि इन चार लाइसेंसधारियों की उपरोक्त श्रेणी के उपभोक्ताओं को भी जेबीवीएनएल के उपभोक्ताओं की तरह सब्सिडी देने के लिए आयोग राज्य सरकार से विचार करने की अनुशंसा करता है.
किसका कितना बढ़ा टैरिफ (दर प्रति यूनिट)
श्रेणी उपभोक्त की संख्या वर्तमान दर नयी दर
जुस्को
डोमेस्टिक रूरल 234 1.10 2.50
डोमेस्टिक अरबन 200 यूनिट तक 634 1.65 3.0
डोमेस्टिक अरबन 200 यूनिट से अधिक 1178 2.05 से 2.10 3.0
डोमेस्टिक एचटी 30 1.70 2.65
एनडीएस कॉमर्शियल रूरल 4.0 1.40 2.50
एनडीएस टू 525 4.25 3.75
टाटा स्टील लिमिटेड
डोमेस्टिक 133 2.30 से 4.55 तक 4.55
डीवीसी
डोमेस्टिक 4.0 2.60 4.50
सेल, बोकारो
डोमेस्टिक 33349 2.10 से 2.70 तक 3.25
डीएस एचटी 6.0 2.25 2.75
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement