10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिल्ली विधानसभा उपचुनाव : नामांकन भरने का आज अंतिम दिन, झामुमो की सीमा देवी सहित तीन ने भरा पर्चा

आचार संहिता उल्लंघन को लेकर संयमित दिखे कार्यकर्ता रांची : सिल्ली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी के अलावा अमित सिंह मुंडा व धनपति महतो ने भी पर्चा भरा. सीमा देवी दिन के 12.40 मिनट पर समर्थकों के साथ समाहरणालय के ए ब्लॉक पहुंची. नामांकन के समय उनके साथ झामुमो की […]

आचार संहिता उल्लंघन को लेकर संयमित दिखे कार्यकर्ता
रांची : सिल्ली विधानसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार को झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी के अलावा अमित सिंह मुंडा व धनपति महतो ने भी पर्चा भरा. सीमा देवी दिन के 12.40 मिनट पर समर्थकों के साथ समाहरणालय के ए ब्लॉक पहुंची. नामांकन के समय उनके साथ झामुमो की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक स्टीफन मरांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय,सीपीआई नेता केडी सिंह व राजद की ओर से डॉ मनोज कुमार थे.
सीमा देवी ने दो सेट में पर्चा भरा. उनके प्रस्तावक पवन कुमार व तूफान कुमार थे. इससे पहले समाहरणालय के मुख्य द्वार से लगभग 100 मीटर की दूरी पर समर्थकों की भीड़ जमी रही. लेकिन, जब सीमा देवी नामांकन के लिए निर्वाची पदाधिकारी के पास जाने लगी तो पार्टियों के केवल वरिष्ठ नेता ही मौजूद रहे. मालूम हो कि 10 मई को नामांकन का अंतिम दिन है. अब तक कुल 10 प्रत्याशियों ने पर्चा खरीदा है. इनमें से चार प्रत्याशियों ने पर्चा भरा है.
एक और सीमा देवी ने खरीदा पर्चा : इधर, सिल्ली उपचुनाव में सीमा देवी नाम की एक और निर्दलीय प्रत्याशी ने बुधवार को पर्चा खरीदा. सीमा देवी के पर्चा खरीदने को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है.
क्योंकि, एक सीमा देवी ने बुधवार को पर्चा दाखिल किया है, जो सिल्ली के पूर्व विधायक अमित महतो की पत्नी हैं. दूसरी प्रत्याशी भी सीमा देवी हैं, जिन्होंने बुधवार को पर्चा खरीदा है. दूसरी तरफ सोमवार को आजसू प्रत्याशी सुदेश महतो द्वारा समर्थकों की भारी भीड़ लाने के कारण कोषांग के द्वारा चुनाव आचार संहिता का मामला दर्ज किया गया है. इसको देखते हुए झामुमो सहित अन्य राजनीतिक पार्टियां काफी संयमित दिखीं.
वकीलों की हड़ताल का दिखा असर
रांची : वकीलों की हड़ताल का असर सिल्ली उपचुनाव में भी देखने को मिल रहा है. रांची सिविल कोर्ट व हाइकोर्ट के वकीलों द्वारा न्यायिक कार्य नहीं करने के कारण कई उम्मीदवारों को नामांकन करने में विलंब हुआ.
स्थिति यह हो गयी कि उम्मीदवारों को शपथपत्र बनाने के लिए रामगढ़, खूंटी व लोहरदगा तक जाना पड़ा. नौ अप्रैल को एक उम्मीदवार जब नामांकन करने पहुंचे, तो उनके पास शपथपत्र नहीं था. ऐसे में उनके सामने दो विकल्प दिया गया. 10 मई को शपथपत्र के साथ नामांकन करें या बिना शपथपत्र के नामांकन करें. उनसे कहा गया कि 10 मई को तीन बजे तक शपथपत्र दाखिल करें. वहीं एक उम्मीदवार को शपथपत्र नहीं रहने के कारण लौट जाना पड़ा. उन्होंने 10 मई को नामांकन करने की बात कही. हालांकि, बुधवार को हाइकोर्ट के वकीलों का आंदोलन खत्म हो गया. रांची सिविल कोर्ट के वकील भी 10 मई से काम पर लौटेंगे.
प्रस्तावक न होने से लौटना पड़ा
दूसरी तरफ, बुधवार को एक प्रत्याशी को बगैर नामांकन दाखिल किये ही लौटना पड़ गया. क्योंकि, उनके पास प्रस्तावकों की संख्या कम थी. वे करीब तीन बज कर छह मिनट पर निर्वाची कार्यालय पहुंचे. प्रस्तावकों का नाम मांगा तो उन्होंने कहा कि उनके पास एक प्रस्तावक है. उनसे कहा गया कि झारखंड में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के लिए एक प्रस्तावक जरूरी है. वहीं, निर्दलीय व गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को 10 प्रस्तावक लाने हैं. तब उन्होंने कहा कि अब 10 मई को नामांकन करेंगे.
झामुमो प्रत्याशी के पास कुल 1.19 करोड़ रुपये की संपत्ति
रांची : सिल्ली विधानसभा से झामुमो प्रत्याशी सीमा देवी के पास कुल 1.19 करोड़ की संपत्ति है. सालाना आमदनी 3.46 लाख रुपये है. साथ ही 15.57 लाख की चल संपत्ति है, जबकि किसी तरह की अचल संपत्ति नहीं है.
वहीं उनके पति अमित कुमार की सालाना आमदनी 4.25 लाख रुपये है. साथ ही 38.98 लाख रुपये की चल और 65 लाख की अचल संपत्ति है. इसके अलावा उन पर वित्तीय संस्थाओं का 3.54 लाख रुपये का कर्ज है. सीमा देवी के पास एक स्कूटी है, जबकि अमित के पास 13 लाख की एक स्काॅर्पियो है. दूसरी तरफ, निर्दलीय प्रत्याशी अमित सिंह मुंडा के पास कुल 11.31 लाख की चल संपत्ति है. सालाना आमदनी 2.97 लाख है. साथ ही वित्तीय संस्थाओं का 10.4 लाख रुपये का कर्ज है.
उनकी पत्नी मिनी देवी की सालाना आमदनी 2.94 लाख है. उनके पास 27.26 लाख रुपये की चल संपत्ति है. जिसमें 20 लाख रुपये का एक जेसीबी शामिल है. साथ ही उन पर 1.94 लाख रुपये का कर्ज है. हालांकि पति-पत्नी किसी के पास अचल संपत्ति नहीं है. वहीं धनपति महतो की सालाना आमदनी 2.99 लाख रुपये है. इनके पास 14.09 लाख रुपये की चल संपत्ति है, जबकि 20 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. इन पर किसी प्रकार का कर्ज नहीं है.
प्रत्याशी दल सालाना कमाई चल अचल कर्ज
सीमा देवी झामुमो 3.46 लाख 15.57 लाख शून्य शून्य
अमित सिंह मुंडा निर्दलीय 2.97 लाख 11.31 लाख शून्य 10.04 लाख
धनपति महतो निर्दलीय 2.99 लाख 14.09 लाख 20 लाख शून्य
प्रतिद्वंदी खिसियानी बिल्ली खंभा नोचने जैसी हरकत कर रहा है. महिलाएं पुरुष से कम नहीं हैं. विचारधारा की बात है तो आजसू प्रत्याशी से पूछना चाहिए कि क्या वे गुजरात या आरएसएस की विचारधारा से चल रहे हैं. प्रतिद्वंद्वी केवल षड़यंत्र रचने का काम कर रहा है.
हेमंत सोरेन, नेता प्रतिपक्ष
राज्य में हो रहे उपचुनाव 2019 की भी तैयारी है. विपक्ष एकजुटता के साथ लड़ रहा है. सत्तापक्ष की एकजुटता तार-तार हो चुकी है. लोकसभा चुनाव में झारखंड से सबसे अधिक सीटें हमारी झोली में होगी. इसका असर विधानसभा चुनाव में भी दिखेगा.
सुबोधकांत सहाय
पूर्व केंद्रीय मंत्री
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel