22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिल्ली-गोमिया विधानसभा उपचुनाव : झामुमो के साथ पूरा विपक्ष, कांग्रेस आज करेगी घोषणा

रांची : गोमिया और सिल्ली उपचुनाव में कांग्रेस को छोड़ सभी विपक्षी दलों ने झामुमो प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. बुधवार को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हुई. बैठक के बाद झाविमो, राजद, मासस, सीपीआइ और सीपीएम ने झामुमो को बिना शर्त समर्थन देने […]

रांची : गोमिया और सिल्ली उपचुनाव में कांग्रेस को छोड़ सभी विपक्षी दलों ने झामुमो प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. बुधवार को प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन के आवास पर विपक्षी दलों की बैठक हुई. बैठक के बाद झाविमो, राजद, मासस, सीपीआइ और सीपीएम ने झामुमो को बिना शर्त समर्थन देने का एलान कर दिया. कांग्रेस समर्थन को लेकर गुरुवार को आधिकारिक घोषणा करेगी. हेमंत सोरेन ने विपक्षी दलों के नेताओं को पत्र लिख कर समर्थन मांगा था. झाविमो प्रमुख बाबूलाल मरांडी सहित विपक्ष के नेताओं से मुलाकात भी की थी.
दोनों सीट झामुमो की : हेमंत
बुधवार देर शाम विपक्षी दलों की बैठक के बाद हेमंत सोरेन ने कहा : दोनों सीट झामुमो की है. सामने की चुनौती स्वीकार कर सबको साथ चलना चाहिए.
हमने सबसे समर्थन मांगा है. मुझे सभी से आश्वासन मिला है. भाजपा उलझा कर राजनीतिक रोटी सेंकना चाहती है. आज केवल चुनाव की बात नहीं है, समन्वय जरूरी है. बैठक में बिहार से राजद विधायक भोला यादव, मनोज कुमार, रामकुमार यादव, कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मासस विधायक अरूप चटर्जी, झाविमो नेता बंधु तिर्की, सीपीएम के जीके बख्शी, प्रभुल्ल लिंडा और सीपीआइ के अजय कुमार मौजूद थे.
झाविमो, राजद, मासस, सीपीआइ, सीपीएम ने दिया समर्थन
झामुमो को बिना शर्त समर्थन है. उपचुनाव में तन-मन और धन से लगेंगे. लालू प्रसाद विपक्षी एकता के धुरी रहे हैं. एनडीए ने देश को बर्बाद कर दिया है़
-भोला यादव, राजद विधायक
हमारी पार्टी ने झामुमो को समर्थन देने का फैसला किया है. बाबूलाल मरांडी के साथ पार्टी नेताओं की बैठक में तय हुआ है. हम फील्ड में भी उतरेंगे.
-बंधु तिर्की, झाविमो नेता
हेमंत सोरेन ने समर्थन मांगा है. दिल्ली के आलाकमान से बात होगी. ऐसे भी हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से हेमंत सोरेन मिल चुके हैं. साथ चुनाव लड़ने की सहमति भी बनी है. पार्टी कल घोषणा करेगी. पार्टी के अंदर इसको लेकर विचार होगा.
-आलमगीर आलम , कांग्रेस
झामुमो इन दोनों सीटों का नेचुरल दावेदार है. केंद्रीय कमेटी ने झामुमो को समर्थन देने पर सहमति पहले ही बना ली थी. सिंबल भले ही झामुमो का होगा, लेकिन प्रत्याशी विपक्ष का साझा होगा़
अरूप चटर्जी, मासस विधायक
सिल्ली व गोमिया उपचुनाव में झामुमो को हमारी पार्टी का समर्थन रहेगा. वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला किया है़
-जीके बख्शी, माकपा
नामांकन आज से
रांची : सिल्ली और गोमिया के लिए होनेवाले उपचुनाव की अधिसूचना गुरुवार को जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. नामांकन की अंतिम तिथि 10 मई है. नामों की स्क्रूटनी 11 मई को होगी. नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि 14 मई रखी गयी है. मतदान 28 मई व मतों की गणना 31 मई को होगी. आजसू पार्टी ने दोनों ही सीटों के लिए उम्मीदवार की घोषणा कर दी है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel