13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : झामुमो का केंद्रीय महाधिवेशन छह से मैथन में

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा का 11 वां केंद्रीय महाधिवेशन छह, सात व आठ मई को धनबाद जिला के मैथन में आयोजित किया गया है. महाधिवेशन की सफलता को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है. सभी समितियों के संयोजक विधायक दल के नेता सह केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन होंगे. आयोजन व स्वागत […]

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा का 11 वां केंद्रीय महाधिवेशन छह, सात व आठ मई को धनबाद जिला के मैथन में आयोजित किया गया है. महाधिवेशन की सफलता को लेकर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है.
सभी समितियों के संयोजक विधायक दल के नेता सह केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन होंगे. आयोजन व स्वागत समिति में मथुरा प्रसाद, अशोक मंडल, रवींद्रनाथ महतो, श्यामलाल हेंब्रम, काजल चक्र‌वर्ती, संतोज रजवार, रमेश टुडू, अमृतेश सहाय, दुर्योधन चौधरी, मोहम्मद इशाक बेग व रवि दुबे को रखा गया है.
राजनैतिक प्रस्ताव समिति में स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन, हाजी हुसैन अंसारी, विजय कुमार सिंह, मथुरा प्रसाद महतो, विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, दीपक बिरूवा, अकील अख्तर, बसंत सोरेन, आगामी कार्यक्रम एवं रूपरेखा समिति में नलिन सोरेन, विजय हांसदा, शशांक शेखर भोक्ता, हाजी हुसैन अंसारी, सविता महतो, योगेंद्र प्रसाद, अकील अख्तर, जगन्नाथ महतो, जय प्रकाश भाई पटेल, डॉ महुआ माजी और संविधान संशोधन समिति में स्टीफन मरांडी, चंपई सोरेन, विनोद कुमार पांडेय, सुप्रियो भट्टाचार्य, सुदिव्य कुमार सोनू, कुणाल षाड़ंगी, अशोक कुमार सिंह, अमित कुमार, रवींद्रनाथ महतो और सुमन महतो को रखा गया है.
केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि महाधिवेशन को लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार ओड़िसा समेत सभी वैसे राज्य जहां पार्टी का संगठन स्थापित है कि जिला से लेकर पंचायत तक समितियों को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है. केंद्रीय समिति अध्यक्ष शिबू सोरेन को कमेटियों के पुनर्गठन का दायित्व सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें