रांची : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव को देख कर झामुमो आदिवासियों और दलितों का हितैषी बनने का नाटक कर रहा है़ झामुमो विधानसभा में जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामले पर सार्थक चर्चा से हमेशा भागता रहा, लेकिन अब राष्ट्रपति के सामने शिष्टमंडल ले जाकर इन समुदाय के प्रति झूठी सहानुभूति दिखा रहा है़
श्री शाहदेव ने कहा कि भाजपा पहले भी स्पष्ट कर चुकी है कि एसटी-एससी उत्पीड़न कानून में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से वह सहमत नहीं है़ भारत सरकार ने इस पर पुनर्विचार याचिका भी दाखिल की है़ लेकिन झामुमो पूरे मामले पर लोगों को दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है़ श्री शाहदेव ने कहा कि रघुवर सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान संताल परगना के इलाके के विकास पर विशेष फोकस किया है़ झामुमो ने इस क्षेत्र को पूरी तरीके से अपेक्षित कर रखा था़ झामुमो ने अपने कार्यकाल में स्थानीय नीति की घोषणा नहीं कर यहां के आदिवासी मूलवासियों के साथ धोखा किया़ अब झामुमो के लोग आदिवासी-दलित का हितैषी बनने का स्वांग कर रहे हैं, जबकि असलियत जनता बखूबी जानती है़
