Advertisement
झारखंड : रांची आरआरबी में 4568 पदों पर होगी बहाली, ऐसे करें आवेदन
रांची : भारतीय रेलवे ने विभिन्न पदों पर बहाली के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. लगभग दो सालों के बाद करीब 90 हजार पदों पर बहाली निकाली गयी है. यह बहाली असिस्टेंट लोको पायलट, तकनीशियन और डी ग्रुप के लिए है. कुल बहाली में सबसे अधिक पदों की संख्या डी ग्रुप की है. देशभर […]
रांची : भारतीय रेलवे ने विभिन्न पदों पर बहाली के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. लगभग दो सालों के बाद करीब 90 हजार पदों पर बहाली निकाली गयी है. यह बहाली असिस्टेंट लोको पायलट, तकनीशियन और डी ग्रुप के लिए है. कुल बहाली में सबसे अधिक पदों की संख्या डी ग्रुप की है. देशभर में डी ग्रुप के लिए पदों की संख्या 62907 है. असिस्टेंट लोको पायलट के लिए देश भर में कुल पद 17673 और तकनीशियन के लिए 8823 पद सृजित हैं. इन तीनों पदों के तहत रांची रेलवे भरती बोर्ड में चार हजार से अधिक पदों के लिए भरती की जायेगी.
रांची रेलवे भरती बोर्ड में उपलब्ध पदों की संख्या के आंकड़े के मुताबिक यहां कुल 4568 पदों पर बहाली की जायेगी. रांची रेलवे भरती बोर्ड के द्वारा इस्टर्न सेंट्रल रेलवे (इसीएल)और साउथ इस्टर्न रेलवे (एससीएल)जोन में चयनित उम्मीदवारों को भेजा जाता है. भरती की संख्या भी दोनों ही जोन के लिए अलग-अलग है. इस्टर्न सेंट्रल रेलवे जोन में असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 1249 व तकनीशियन के लिए 124 पद हैं. वहीं साउथ इस्टर्न रेलवे जोन में असिस्टेंट लोको पायलट के लिए 448 व तकनीशियन के लिए 222 पद हैं.
इन सभी पदों की निर्धारित संख्या सभी श्रेणी के लिए अलग-अलग है. इसीएल जोन में असिस्टेंट लोको पायलट के 1249 पद में अनारक्षित के लिए 631, एससी के लिए 187, एसटी के लिए 94 और ओबीसी के लिए 337 पद हैं. तकनीशियन के 124 पद में 60 अनारक्षित, 19 एससी, 10 एसटी और 35 ओबीसी के लिए हैं. एससीएल जोन में असिस्टेंट लोको पायलट के 448 पद में अनारक्षित के लिए 222, एससी के लिए 74, एसटी के लिए 33 और ओबीसी के लिए 119 पद हैं. तकनीशियन के 222 पद में 109 अनारक्षित, 52 एससी, 15 एसटी और 46 पद ओबीसी के लिए है.
डी ग्रुप में केवल 2525 पद
रांची रेलवे भरती बोर्ड में होनेवाली डी ग्रुप की बहली में कुल 2525 पद हैं. ये सभी एससीआर जोन के लिए हैं. जिनमें से 1240 पद अनारक्षित, 426 एससी, 197 एसटी और 662 पद ओबीसी उम्मीदवार के लिए हैं.
ऑनलाइन करें आवेदन
रेलवे के सभी पदों में बहाली के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. असिस्टेंट लोको पायलट और तकनीशियन के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि पांच मार्च है. वहीं डी ग्रुप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च 2018 है. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार अपनी इच्छानुसार 21 निर्धारित रेलवे भरती बोर्ड में आवेदन कर सकते हैं. परीक्षा दो चरणों में होगी, जो केवल कंप्यूटर बेस्ड ली जायेगी. एक उम्मीदवार एक बार में एक ही रेलवे भरती बोर्ड के लिए अावेदन कर सकते हैं. डी ग्रुप के तहत केबिनमैन, ट्रैक मेन, लीवरमैन, प्वाइंट्स मैन सहित कई पदों पर नियुक्ति की जायेगी. रेलवे परीक्षा विशेषज्ञ राजीव रंजन सिंह के अनुसार रेलवे ने काफी लंबे समय के बाद बड़ी संख्या में बहाली निकाली है. यह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आया है. इसका लाभ उन्हें अवश्य उठाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement