27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल संसाधन विभाग के अवर सचिव के घर से दो लाख के जेवरात की लूट

रांची/हटिया : हेसाग के देवी नगर निवासी जल संसाधन विभाग के अवर सचिव शशिभूषण तिवारी के घर में गुरुवार को दिनदहाड़े दो अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया. अपराधी लगभग दो लाख के सोने-चांदी के गहने लूट कर फरार हो गये. दोनाें अपराधी एक घंटा तक उत्पात मचाते रहे़ […]

रांची/हटिया : हेसाग के देवी नगर निवासी जल संसाधन विभाग के अवर सचिव शशिभूषण तिवारी के घर में गुरुवार को दिनदहाड़े दो अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया.
अपराधी लगभग दो लाख के सोने-चांदी के गहने लूट कर फरार हो गये. दोनाें अपराधी एक घंटा तक उत्पात मचाते रहे़ शशिभूषण तिवारी की पत्नी सुशीला देवी को बंधक बना घटना को अंजाम दिया गया. सूचना मिलने पर हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय व जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. मौके पर एफएसएल की टीम भी पहुंची़ पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.
ऐसे दिया घटना को अंजाम : सुशीला देवी ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की दोपहर 12 बजे वह घर के बाहर धूप में बैठी थी़ उसी समय एक बाइक से दो युवक आये और मेरे घर के पास रुके. दोनों ने कहा कि चाची आपके घर में किराये का मकान चाहिए आपके रिश्तेदार ने भेजा है.
इसके बाद दोनों युवकों को घर के अंदर लेकर आयी़ उन्हें ऊपर के तल्ले में ले जाकर कमरा दिखाया. इसके नीचे उतरे. इसके बाद दोनों युवकों ने पूछा कि घर में और कोई नहीं है क्या. जब मैंने कहा कि नहीं, तो युवकों ने मेरा हाथ-पैर बांध दिया और कमर से पिस्तौल निकाल कर कहा कि चुपचाप सारा पैसा व जेवर निकाल कर दे दो, नहीं तो सिर में गोली मार देंगे. इसके बाद दोनों अपराधी नीचे के दोनों कमरे की अलमारी खोल कर उसमें रखे जेवरात (सोने की दो चेन, एक कान का सेट, तीन सोने की अंगूठी, एक सोने का सिक्का व चांदी का 25 सिक्का) लेकर भाग गये. उसके जाने के बाद महिला किसी तरह खिड़की के पास जाकर जोर मचाने लगी. आवाज सुन कर पड़ोसी मुकेश दुबे बाहर बंद से दरवाजा को खोज कर अंदर आये. उन्होंने महिला का हाथ-पैर खोला़
इसके बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी़ सूचना मिलने पर मौके पहुंचे हटिया डीएसपी विकास कुमार पांडेय, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी अनूप कर्मकार व एफएसएल की टीम ने जांच की़ ज्ञात हो कि शशिभूषण तिवारी का बड़ा बेटा पुनीत तिवारी दिल्ली में इन्कम टैक्स में अधिकारी है, मंझला बेटा विनीत तिवारी दिल्ली में ही इंजीनियर है़ वहीं छोटा बेटा पढ़ाई कर रहा है़ बेटी नंदनी तिवारी बेंगलुरु में नौकरी करती है़ घर में पति एवं पत्नी ही रहते है़ं इस संबंध में शशिभूषण तिवारी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज कराया है़
अब यहां नहीं रहना है : सुशीला
हटिया डीएसपी व थाना प्रभारी को पूछताछ के दौरान सुशीला देवी ने कहा कि अब हमको यहां नहीं रहना है, नहीं तो वे दोनों अपराधी फिर से आकर मुझे गोली मार देंगे. उन्होंने कहा कि लुटेरे मेरे कान की बाली भी नोच कर ले गये. हालांकि बाली सोने की नहीं थी.
पड़ोसी के यहां भी गये थे दोनों युवक
घटना से पहले पड़ोस की पूनम तिवारी के यहां भी दोनों अपराधी थे. घर में पूनम तिवारी पूजा कर रही थी. घर से बाहर उनकी बेटी निकली और पूछा… क्या बात है़ इस पर दोनों ने कहा कि घर भाड़ा में लेना है़
मुहल्ले के लोगों का कहना था कि इस क्षेत्र में जगह-जगह पर कई अनजान लड़के बैठ कर शराब पीते रहते है़ं पुलिस को सूचना देने के बाद भी गश्ती दल या टाइगर मोबाइल गश्त नहीं करते़ इस कारण इस प्रकार की घटना घटी़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें