35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

निर्माणाधीन इमारत की 10वीं मंजिल से गिर कर झारखंड के 3 श्रमिकों की महाराष्ट्र में मौत

पुणे/रांची : महाराष्ट्र के पुणे में झारखंड के तीन श्रमिकों की मंगलवार को मौत हो गयी. इनके नाम प्रकाश साव (26) , दुलारी पासवान (28) और मिथुन सिंह (22) हैं. तीनों की मौत एक निर्माणाधीन इमारत से गिरने के कारण हुई. एक श्रमिक रामू पासवान घायल भी हुआ है. ये सभी सिंघड़ रोड के दत्तावाड़ी […]

पुणे/रांची : महाराष्ट्र के पुणे में झारखंड के तीन श्रमिकों की मंगलवार को मौत हो गयी. इनके नाम प्रकाश साव (26) , दुलारी पासवान (28) और मिथुन सिंह (22) हैं. तीनों की मौत एक निर्माणाधीन इमारत से गिरने के कारण हुई. एक श्रमिक रामू पासवान घायल भी हुआ है. ये सभी सिंघड़ रोड के दत्तावाड़ी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे थे.

सिमडेगा की मृत बच्ची के परिजनों को नहीं मिल रहा था राशन

पुलिस ने बताया कि झारखंड के तीनों श्रमिकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस के मुताबिक, यह स्थान पाटे डेवलपर्स का है. दत्तावाड़ी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पाटील ने बताया कि उन्हें मिली सूचना के मुताबिक, इमारत की दसवीं मंजिल पर 10-15 मजदूर काम कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि सभी मजदूर काम के लिए तड़के ही आ गये थे, जिससे उन्हें दिवाली के दिन छुट्टी मिल जाती. पाटील ने बतायाकि अन्य श्रमिकों के बयान के मुताबिक, खाने के लिए श्रमिक जल्द ही वहां से चले गये, लेकिन चार श्रमिकों ने काम करना जारी रखा.

सफलता: खूंटी पुलिस की चामड़ी-हेसाहातू गांव में छापेमारी, मुंडा टाइगर गिरोह के तीन गिरफ्तार, हथियार बरामद

उन्होंने कहाकि शुरुआती सूचना के मुताबिक, जिस मचान पर वे सभी काम कर रहे थे, वो गिर गया. वे दसवें तल पर सेंटरिंग का काम कर रहे थे. पुलिस इसकी जांच कर रही है कि डेवलपर और ठेकेदार ने निर्माण स्थल पर श्रमिकोंकी सुरक्षा के सभी उपाय किये थे या नहीं.

उन्होंने कहा, ‘हम हादसे के वास्तविक कारणों की जांच कर रहे हैं और पता लगा रहे हैं कि सुरक्षा उपाय किये गये या नहीं. हम मामला दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें