19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi: आज डांडिया गरबा विथ हाइ वोल्टेज साउंड

मस्ती : करमटोली स्थित सेलिब्रेशन हॉल में मचेगा धमाल, प्रभात खबर है मीडिया पार्टनर रांची : लायंस क्लब अाॅफ सेंट्रल की ओर से 24 सितंबर को गरबा रास डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन करमटोली स्थित सेलिब्रेशन हॉल में होगा. शाम छह बजे से आयोजित होनेवाली गरबा रास डांडिया नाइट […]

मस्ती : करमटोली स्थित सेलिब्रेशन हॉल में मचेगा धमाल, प्रभात खबर है मीडिया पार्टनर
रांची : लायंस क्लब अाॅफ सेंट्रल की ओर से 24 सितंबर को गरबा रास डांडिया नाइट का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम का आयोजन करमटोली स्थित सेलिब्रेशन हॉल में होगा. शाम छह बजे से आयोजित होनेवाली गरबा रास डांडिया नाइट की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. सेलिब्रेशन हॉल तमाम तरह के लाइट्स व डेकोरेशन से सुसज्जित हो चुका है. आयोजन स्थल में भव्य आयोजन के लिए आधुनिक लाइटों व हाई वोल्टेज साउंड सिस्टम लगाया गया है.
कार्यक्रम के दौरान चारों तरफ रंग-बिरंगी रोशनी होगी. इस गरबा रास डांडिया नाइट के दौरान मैदान में जगह-जगह लगे टीवी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण भी होगा़ दर्शक पूरे मैदान में चल रहे उत्सव का लुत्फ उठा सकेंगे. शहरवासी गुजरात व राजस्थान की लोक संस्कृति का आनंद लेंगें. उनकी सुविधा के लिए मैदान में फूड कोर्ट बनाया गया है. विशाल मंच पर कलाकारों की डांस प्रस्तुति भी होगी़ आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच समर्पण शाखा, नींव और रोट्रैक्ट क्लब ऑफ रांची का सहयोग है.
डांडिया सांग्स पर मचेगी धूम
कार्यक्रम में डांसिंग स्टार के अलावा लायंस क्लब ऑफ रांची सेंट्रल द्वारा चलायी जा रही डांडिया वर्कशॉप में ट्रेंड युवा भी धूम मचायेंगे़ वहीं मुंबई से आ रहे एमटीवी फेम शाहिल की एंकरिंग और मुंबई से काजल, पटना के पप्पू, कोलकाता की कल्पना के गानों पर जोड़ियां गरबा करेंगी. कार्यक्रम को अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार बांटा गया है़ सोलो व ग्रुप डांस में प्रतिभागी क्लासिकल, वेस्टर्न व लोकनृत्य प्रस्तुत करेंगे.
अधम मूवी की होगी लांचिंग
डांडिया नाइट कार्यक्रम में हिंदी मूवी अधम को लांच किया जायेगा. इस दौरान फिल्म के कलाकार हैदर, काव्या किरण व राज कुमार कनौजी मौजूद रहेंगे.
आनंद के साथ जीते पुरस्कार
गरबा रास डांडिया नाइट में लोग सपरिवार डांडिया का आनंद ले सकते हैं. साथ ही विभिन्न ग्रुप के तहत वे पुरस्कार भी जीतेंगे. यहां पुरस्कार बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांसर मेल और फीमेल, बेस्ट किड्स, बेस्ट फैमिली, बेस्ट हेयर स्टाइल, बेस्ट ग्रुप, बेस्ट स्माइल के साथ फेस ऑफ द डे के रूप में दिये जायेंगे़ सेल्फी जोन की भी व्यवस्था है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel