रांची : झारखंड की राजधानी रांची में जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत के बाद पुलिस और उत्पाद विभाग ने शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. बुधवार को नामकुम थाना क्षेत्र की जोरार बस्ती में उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने 2 ट्रक से अधिक नकली शराब बनाने के लिए इस्तेमाल होनेवाली सामग्री जब्त की है.

छापेमारी में एक मशीन, 5000 से अधिक खाली शराब की बोतलें, बोतलों के ढक्कन और ब्रांडेड शराब कंपनियों के रैपर समेत कई तरह की सामग्री बरामद हुई है. इससे साफ हो गया है कि यहां नकली शराब बना कर उन्हें विभिन्न ब्रांडों की बोतलों में भरा जाता था और फिर बाजार में इसकी सप्लाई कर दी जाती थी.

पुलिस ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि जोरार बस्ती में नकली शराब बनाने का कारोबार होता है. सूचना के आधार पर ही पुलिस ने बस्ती में छापामारी की और शराब बनाने के सामान जब्त किये. हालांकि, नकली और अवैध शराब का कोराबर करनेवाले पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि झारखंड के उत्पाद सचिव अविनाश कुमार ने कहा था कि उन्होंने रिम्स में बीमार लोगों से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया था कि छह लोग नामकुम के जोरार से शराब लेकर आये थे.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि झारखंड के उत्पाद सचिव अविनाश कुमार ने कहा था कि उन्होंने रिम्स में बीमार लोगों से मुलाकात की थी. उन्होंने बताया था कि छह लोग नामकुम के जोरार से शराब लेकर आये थे.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
ज्ञात हो कि ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में मंगलवार की रात जोरार बस्ती में छापामारी हुई थी. रात में सिर्फ खाली बोतलें मिलीं.

बुधवार को डीएसपी अमित कच्छप के नेतृत्व में नामकुम पुलिस ने छापामारी की और शराब बनाने से लेकर पैकिंग तक में इस्तेमाल होनेवाली चीजें बरामद की.