39.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

स्वच्छ भारत मिशन : झारखंड के ये 26 शहरी स्थानीय निकाय खुले में शौच से मुक्त घोषित

रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत 26 शहरी स्थानीय निकाय खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो चुके हैं. राज्य के सभी शहरी निकायों में दो लाख 30 हजार 807 टॉयलेट बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है. 31 अगस्त तक सभी […]

रांची : स्वच्छ भारत मिशन के तहत 26 शहरी स्थानीय निकाय खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) हो चुके हैं. राज्य के सभी शहरी निकायों में दो लाख 30 हजार 807 टॉयलेट बनाने का लक्ष्य निर्धारित है. जिसे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दो अक्तूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया है.
31 अगस्त तक सभी निकायों द्वारा एक लाख 83 हजार 117 टॉयलेट बना दिये गये हैं. 41 निकायों में से 26 निकाय खुले में शौच से मुक्त घोषित हो चुके हैं. शेष निकायों जिसमें रांची नगर निगम और धनबाद नगर निगम भी शामिल है, इन्हें दो अक्तूबर तक लक्ष्य पूरा करना है. सितंबर के पहले सप्ताह में ही पाकुड़, मधुपुर, हजारीबाग और झुमरीतिलैया लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे.
इन निकायों को लक्ष्य है पूरा करना
यूएलबी लक्ष्य लक्ष्य प्राप्ति
बासुकीनाथ 2124 1526
विश्रामपुर 5549 3845
देवघर 10658 10261
धनबाद 61266 35007
हजारीबाग 2565 2537
हुसैनाबाद 2032 1434
झुमरीतिलैया 5885 5803
मधुपुर 3452 3276
मझियांव 2448 981
मिहिजाम 1642 1538
नगर उंटारी 2641 1593
पाकुड़ 2415 2265
रामगढ़ 11981 7715
रांची 33758 24129
सिमडेगा 2053 1640
ये हो चुके हैं ओडीएफ : चिरकुंडा, जुगसलाई, गोड्डा, जमशेदपुर, साहेबगंज, गिरिडीह, चाईबासा, चक्रधरपुर, खूंटी, गुमला, मानगो, चास, बुंडू,लोहरदगा, मेदिनीनगर, आदित्यपुर, चतरा, गढ़वा, लातेहार, राजमहल, सरायकेला, कोडरमा, चक्रधरपुर,फुसरो, चकुलिया, दुमका और जामताड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें