24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : साइबर अपराधियों ने गिरफ्तारी का डर दिखा महिला से वसूले 1.6 लाख रुपये

महिला ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया

वरीय संवाददाता, रांची. पुराना एचबी रोड कटहर टोली निवासी महिला सरिता देवी से साइबर अपराधियों ने पहले इनाम और फिर गिरफ्तारी का डर दिखाकर करीब 1.6 लाख रुपये ठग लिये. घटना को लेकर महिला ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से फोन आया था. फोन करनेवाले ने राशि डबल करने का प्रस्ताव दिया. फिर कहा कि आपके लिए सोने की चूड़ियां, सोने की हार, आइफोन, हीरे की अंगूठी और विदेशी मुद्रा भेजी जा रही है. इसे आप स्वीकार कर लीजियेगा. जब महिला ने सहमति दी, तब उनसे कहा गया कि इनाम पाने के लिए आपके कुछ रुपये भुगतान करने होंगे. इसके बाद विभिन्न कार्यों के नाम पर महिला से तीन बार में 42 हजार रुपये लिये गये. इसका भुगतान करने के बाद महिला से और अधिक पैसे मांगे गये. जब महिला ने इनकार किया, तो उसे गिरफ्तार करने की धमकी दी गयी. महिला के अनुसार उसे जिस नंबर से व्हाट्सऐप कॉल आया था, उसमें एक पुलिस अधिकारी की तस्वीर लगी थी. इस वजह से उसने डर कर 64 हजार रुपये का और भुगतान कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel