21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग बना जनांदोलन, दूसरे दिन गोला से रांची की ओर बढ़ी पदयात्रा

Shibu Soren News: दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग जोर पकड़ने लगी है. इसने जनांदोलन का रूप लेना शुरू कर दिया है. उनके पैतृक गांव नेमरा से रांची तक की पदयात्रा शनिवार को गोला से आगे बढ़ी. रविवार को पदयात्रा राजधानी रांची पहुंचेगी और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग करेगी.

Shibu Soren News| गोला (रामगढ़), राजकुमार : दिशोम गुरु शिबू सोरेन को मरोणपरांत ‘भारत रत्न’ देने की मांग अब जनआंदोलन का रूप ले चुका है. इसी कड़ी में शुक्रवार को गुरुजी के पैतृक गांव नेमरा से राजधानी रांची तक तीन दिवसीय पदयात्रा की शुरुआत हुई. पदयात्रा की शुरुआत गुरुजी के पैतृक आवास के समीप की मिट्टी को कलश में भरकर किया गया. यह कलश पदयात्रा के साथ रांची तक ले जाया जायेगा. इसे राज्यपाल को सौंपा जायेगा. राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जायेगा. इसमें मांग की जायेगी की झारखंड राज्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले शिबू सोरेन को भारत रत्न से सम्मानित कया जाये.

शिबू सोरेन के योगदान को मिला जनसमर्थन

पदयात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि शिबू सोरेन सिर्फ एक राजनेता नहीं, बल्कि समाज सुधारक और आंदोलनकारी भी थे. उन्होंने आदिवासी समाज को नशामुक्ति, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जागरूक किया. झारखंड राज्य के गठन की ऐतिहासिक लड़ाई में उनके योगदान को सभी जानते हैं. इसलिए गुरुजी को भारत रत्न से सम्मानित करना उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

रेखा सोरेन ने राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं को सौंपा कलश

पदयात्रा की शुरुआत रामगढ़ जिला परिषद सदस्य रेखा सोरेन (गुरुजी की भतीजी) ने राष्ट्रीय युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं को कलश सौंपकर किया. उन्होंने कहा कि गुरुजी की स्मृतियों को संरक्षित करना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता दिलाना हर झारखंडवासी का कर्तव्य है. पदयात्रा में शामिल कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रात्रि विश्राम गोला में, 7 को रांची पहुंचेगी यात्रा

राष्ट्रीय युवा शक्ति के पदाधिकारियों ने बताया कि 3 दिवसीय शुक्रवार को शुरू हुई. रात में सभी लोगों ने गोला में रात्रि विश्राम किया. इसके बाद शनिवार सुबह फिर यात्रा शुरू हुई. रविवार को यात्रा रांची पहुंचेगी और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जायेगा.

शिबू सोरेन को भारत रत्न देने की मांग जनभावनाओं की एकजुट आवाज

पदयात्रा में शामिल लोगों ने कहा कि गुरुजी ने सदैव गरीब, मजदूर और किसानों के लिए आवाज बुलंद की. उनकी राजनीति सत्ता के लिए नहीं, समाज के उत्थान के लिए थी. आज झारखंड ही नहीं, पूरे देश में लोग मानते हैं कि गुरुजी को भारत रत्न मिलना चाहिए.

Shibu Soren News: पदयात्बरा में ये लोग हैं शामिल

पदयात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इनमें राष्ट्रीय युवा शक्ति के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सावन लिंडा, उमेश साहू, नितेश वर्मा, शैलेश नंद तिवारी, रोहित यादव, सोनू गुप्ता, आर्यन मेहता, बबलू करमाली, दिलीप यादव, अमित वर्मा, रौनक सिंह सहित कई कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हैं. यात्रा के दौरान प्रतिभागियों ने ‘गुरुजी अमर रहें’ और ‘भारत रत्न शिबू सोरेन’ के नारे भी लगा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें

शिबू सोरेन को ‘भारत रत्न’ देने की सिफारिश, झारखंड विधानसभा में प्रस्ताव पारित

शिबू सोरेन को मरणोपरांत मिले भारत रत्न, महुआ माजी और राजेश कच्छप की मांग

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel