Kalpana Soren Tradition: नेमरा (रामगढ़)-दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन स्थानीय रीति-रिवाज का निर्वहन कर रहे हैं. दशकर्म पर मुंडन के वक्त हेमंत सोरेन भावुक हो गए. उनकी आंखें नम हो गयीं. दिवंगत शिबू सोरेन की बहू विधायक कल्पना सोरेन ने भी दशकर्म पर परंपरा का निर्वहन किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीर के साथ रीति-रिवाज और परंपरा के निर्वहन की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है रीति-रिवाज और परंपरा का निर्वहन. वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें. 16 अगस्त को होनेवाले संस्कार भोज की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
नेमरा पहुंचने लगे हैं रिश्तेदार
रामगढ़ के नेमरा स्थित आवास पर आज सुबह से ही उनके रिश्तेदारों एवं आगंतुकों का पहुंचना प्रारंभ हो गया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक बसंत सोरेन सहित अन्य पारिवारिक सदस्यों और ग्रामवासियों ने नेमरा के ठेका नाला घाट पर स्थानीय रीति-रिवाज एवं परंपरा के अनुरूप स्मृति शेष राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के दशकर्म संस्कार के सभी विधानों को पूरा किया.
संस्कार भोज की तैयारी पूरी
दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संस्कार भोज की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं. मुख्यमंत्र हेमंत सोरेन स्वयं इस संबंध में की जा रही व्यवस्थाओं पर नजर रख रहे हैं. अधिकारियों द्वारा नेमरा के आस-पास के क्षेत्र में बेहतर विधि-व्यवस्था की गयी है. संस्कार भोज में सम्मिलित होने वाले आगंतुकों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिए पंडालों में पर्याप्त संख्या में टेबल-कुर्सियां, पंखा, लाइट सहित सभी जरूरी व्यवस्था की गयी है. सुगम आवागमन और वाहन पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था की गयी है.
ये भी पढे़ं: Viral Video: किंग कोबरा से बच्चों की तरह खेल रहा शख्स, वायरल वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

