10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दशकर्म पर भावुक हुए हेमंत सोरेन, मुंडन के वक्त नम हुईं आंखें, नेमरा में पुत्रधर्म के साथ निभा रहे राजधर्म

Hemant Soren Emotional On Dashkarma: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने पैतृक गांव नेमरा (रामगढ़) में हैं. वहां पुत्रधर्म के साथ-साथ राजधर्म भी निभा रहे हैं. आज शुक्रवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन के दशकर्म पर वे भावुक हो गए. मुंडन के वक्त उनकी आंखें नम हो गयीं. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर दशकर्म को झारखंडी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को समर्पित किया है.

Hemant Soren Emotional On Dashkarma: नेमरा (रामगढ़)-झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर फिलहाल पैतृक गांव नेमरा में हैं. वहीं वे पारंपरिक रस्म-रिवाज का निर्वहन कर रहे हैं. शुक्रवार को दशकर्म के दौरान वे भावुक हो गए. मुंडन के वक्त उनकी आंखें नम हो गयीं. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने लिखा है कि दशकर्म झारखंडी सभ्यता, संस्कृति और परंपरा को समर्पित है. झारखंड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरुजी को श्रद्धांजलि अर्पित. वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन अमर रहें. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पुत्रधर्म के साथ-साथ राजधर्म भी निभा रहे हैं.

पांच अगस्त को हुआ था अंतिम संस्कार

झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन का पांच अगस्त 2025 को राजकीय सम्मान के साथ रामगढ़ के नेमरा में अंतिम संस्कार किया गया. चार अगस्त 2025 को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली थी. दिल्ली से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पार्थिव शरीर पहुंचने पर उन्हें आखिरी जोहार कहने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा था. वहां से उनका पार्थिव शरीर रांची के मोरहाबादी स्थित आवास पर पहुंचा. यहां रातभर रहने के बाद अगले दिन सुबह रांची से रामगढ़ के लिए उनकी अंतिम यात्रा निकाली. रास्ते में लोगों ने नम आंखों से उन्हें आखिरी विदाई दी. सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पिता को मुखाग्नि दी थी.

ये भी पढे़ं: झारखंड का एक गांव, जहां आजादी के पहले से फहर रहा तिरंगा, सालोंभर झंडे को सलामी देते हैं बिरसा मुंडा के अनन्य भक्त

पुत्रधर्म के साथ निभा रहे राजधर्म

अपने पिता के अंतिम संस्कार के बाद से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ के नेमरा गांव में ही हैं. विधि-विधान से श्राद्धकर्म कर रहे हैं. इस दौरान वे खेतों और गांव की गलियों में भी घूम रहे हैं. ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हो रहे हैं. झारखंड की महत्वपूर्ण फाइलों को निबटा भी रहे हैं. इस तरह वे पुत्रधर्म के साथ राजधर्म का भी निर्वहन कर रहे हैं.

ये भी पढे़ं: Viral Video: किंग कोबरा से बच्चों की तरह खेल रहा शख्स, वायरल वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel