16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Viral Video: किंग कोबरा से बच्चों की तरह खेल रहा शख्स, वायरल वीडियो देख कांप जाएगा कलेजा

Viral Video: किंग कोबरा को अपने हाथों से पकड़ते हुए एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. लंबे और जहरीले सांप के साथ ये शख्स बच्चों की तरह खेल रहा है. चेहरे पर जरा भी घबराहट नहीं है. आपकी सांसें वीडियो देखते ही थम जाएंगीं. खतरनाक सांप के साथ बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देख आप हैरत में पड़ जाएंगे. आपकी सांसें थम जाएंगी. सांप का नाम सुनते ही लोगों की धड़कन तेज हो जाती है, लेकिन वीडियो में एक शख्स बिना किसी सुरक्षा के जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा को अपने हाथों से पकड़ता दिख रहा है. यह सांप काफी लंबा है और जहरीला भी. इसके बावजूद वह शख्स बिल्कुल बच्चों की तरह उसके साथ खेल रहा है.

कुछ ने सराहा तो कुछ ने बताया खतरनाक कदम


वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया है. कुछ लोगों ने इनके साहस की सराहना की है तो कुछ लोगों ने इस कदम को खतरनाक बताया है. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि इस आदमी को बिल्कुल डर नहीं है. यह पूरी तरह से पागलपन है. एक यूजर ने चिंता जतायी है कि सांप देखने में तो बहुत खूबसूरत है, लेकिन यह काफी रिस्की है. अगर कुछ गलत हो जाता तो? एक यूजर ने कहा कि वे प्रोफेशनल हैं, फिर भी जंगली जानवरों को संभालना बेहद खतरनाक हो सकता है.

लंबे समय से इस फील्ड में काम करने का है अनुभव


कुछ यूजर्स ने शख्स का समर्थन किया है. उन्होंने कमेंट में कहा है कि ये लंबे समय से इस फील्ड में काम कर रहे हैं. उन्हें लंबा अनुभव है. खतरनाक जानवरों को हैंडल करने में वे माहिर हैं. इसके बावजूद किसी के द्वारा ऐसी नकल करने पर उसकी परेशानी बढ़ सकती है. यहां तक की मौत भी हो सकती है.

मशहूर वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने पोस्ट किया है वीडियो


मशहूर वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट माइक होल्स्टन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किंग कोबरा को अपने हाथों से पकड़ते हुए वीडियो पोस्ट किया है. इसे देखते ही सांसें थम जा रही हैं. खतरनाक सांप के साथ उनका बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी देखें: Viral Video: उल्लू को देख फटी रह गई बिल्ली की आंखें, जैसे ही पलटा हो गया खेला, हंसाकर लोटपोट कर देगा वीडियो

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel