Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देख आप हैरत में पड़ जाएंगे. आपकी सांसें थम जाएंगी. सांप का नाम सुनते ही लोगों की धड़कन तेज हो जाती है, लेकिन वीडियो में एक शख्स बिना किसी सुरक्षा के जहरीले सांपों में से एक किंग कोबरा को अपने हाथों से पकड़ता दिख रहा है. यह सांप काफी लंबा है और जहरीला भी. इसके बावजूद वह शख्स बिल्कुल बच्चों की तरह उसके साथ खेल रहा है.
कुछ ने सराहा तो कुछ ने बताया खतरनाक कदम
वीडियो पर यूजर्स की अलग-अलग प्रतिक्रिया है. कुछ लोगों ने इनके साहस की सराहना की है तो कुछ लोगों ने इस कदम को खतरनाक बताया है. एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि इस आदमी को बिल्कुल डर नहीं है. यह पूरी तरह से पागलपन है. एक यूजर ने चिंता जतायी है कि सांप देखने में तो बहुत खूबसूरत है, लेकिन यह काफी रिस्की है. अगर कुछ गलत हो जाता तो? एक यूजर ने कहा कि वे प्रोफेशनल हैं, फिर भी जंगली जानवरों को संभालना बेहद खतरनाक हो सकता है.
लंबे समय से इस फील्ड में काम करने का है अनुभव
कुछ यूजर्स ने शख्स का समर्थन किया है. उन्होंने कमेंट में कहा है कि ये लंबे समय से इस फील्ड में काम कर रहे हैं. उन्हें लंबा अनुभव है. खतरनाक जानवरों को हैंडल करने में वे माहिर हैं. इसके बावजूद किसी के द्वारा ऐसी नकल करने पर उसकी परेशानी बढ़ सकती है. यहां तक की मौत भी हो सकती है.
मशहूर वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट ने पोस्ट किया है वीडियो
मशहूर वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट माइक होल्स्टन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर किंग कोबरा को अपने हाथों से पकड़ते हुए वीडियो पोस्ट किया है. इसे देखते ही सांसें थम जा रही हैं. खतरनाक सांप के साथ उनका बनाया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी देखें: Viral Video: उल्लू को देख फटी रह गई बिल्ली की आंखें, जैसे ही पलटा हो गया खेला, हंसाकर लोटपोट कर देगा वीडियो

