Independence Day: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 79वें स्वतंत्रता दिवस पर रामगढ़ स्थित अपने पैतृक गांव नेमरा में झंडोत्तोलन किया.

सीएम ने झारखंड और देश के वीर सपूतों को नमन किया साथ ही राज्यवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. मालूम हो पिता शिबू सोरेन के निधन के बाद से सीएम नेमरा में ही हैं. आज शिबू सोरेन का दशकर्म भी है.

रांची में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण
सीएम हेमंत सोरेन के नेमरा में होने के कारण आज स्वतंत्रता दिवस पर रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल ने ध्वजारोहण किया. मालूम हो बीते कई वर्षों से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस दोनों ही मौकों पर राजधानी रांची में मुख्यमंत्री और उपराजधानी दुमका में राज्यपाल ध्वजारोहण करते आ रहे हैं. आज बरसों पुरानी यह परंपरा भी टूट गयी.
इसे भी पढ़ें
Independence Day: रांची के मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल ने किया ध्वजारोहण, टूटी बरसों पुरानी परंपरा

