चर्चा है एक युवक को पैर में मारी गयी है गोली गिद्दी(हजारीबाग). हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र से सटा इलाका खपिया जंगल में गुरुवार की रात कथित अपराधकर्मियों ने नयी जेसीबी मशीन जला दी है. अपराधकर्मियों ने दो लोगों की पिटाई की है. साथ ही एक युवक को पैर में गोली मार गयी है. ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी चर्चा है. घटनास्थल पर इसका कोई साक्ष्य मौजूद नहीं है. पुलिस भी घटना से इंकार कर रही है. चर्चा है कि बड़कागांव थाना क्षेत्र के सटा इलाका खपिया जंगल में अवैध कोयला कारोबारियों ने कोयला उठाव के लिए जेसीबी मशीन लगा रखी थी. देर रात पांच-छह की संख्या में कथित अपराधकर्मी वहां पहुंचे. सबसे पहले चालक को नीचे उतारा और पेट्रोल डालकर जेसीबी मशीन को जला दिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गयी. चर्चा है कि अपराधियों ने दो लोगों की पिटाई बंदूक की कूंदे से की है. भागने के दौरान एक व्यक्ति को सीने में गंभीर चोट लगी है. अपराधी वहां लगभग दो-तीन घंटे तक रहे. यह घटना नक्सलियों ने अंजाम दिया है या अपराधियों ने. इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है. इस घटना से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. चर्चा यह भी है कि घटना स्थल से लोगों ने जली जेसीबी मशीन हटा ली है. यह मशीन किसकी है. यह भी जानकारी नहीं मिल पायी है. वैसे दबे जुबां से यह भी चर्चा है कि एक युवक ने अपराधियों को गाली दी. इसके जवाब में अपराधियों ने उसके पैर में गोली मार दी है. वह घायल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है