16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ में लाइन होटल के पास हाईवा-ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 गिरफ्तार

Crime News Ramgarh: रामगढ़ के एसपी ने बताया कि एसआइटी की टीम ने प्रेम लाइन होटल (रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने) के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. थोड़ी ही देर में एक संदिग्ध ऑल्टो कार दिखी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो कार चालक और तेजी से भागने लगा. पुलिस ने कार का पीछा कर उसमें सवार 3 लोगों को पकड़ लिया.

Crime News Ramgarh| रजरप्पा (रामगढ़), शंकर पोद्दार : झारखंड की राजधानी रांची से सटे रामगढ़ जिले में पुलिस ने देर रात छापेमारी कर हाईवा और ट्रकों का लॉक तोड़कर डीजल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में 3 डीजल चोर समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चौथा व्यक्ति चोरी की डीजल खरीदता था.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

रामगढ़ के एसपी अजय कुमार ने बुधवार को रजरप्पा थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात 11:30 बजे सूचना मिली कि डीजल चोरी करने वाला गिरोह एक ऑल्टो कार से गोला थाना क्षेत्र की ओर जाने वाला है. त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया.

पुलिस ने संदिग्ध ऑल्टो को रुकने के लिए बोला, तो भागने लगे

एसआइटी की टीम ने प्रेम लाइन होटल (रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने) के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया. थोड़ी ही देर में एक संदिग्ध ऑल्टो कार दिखी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो कार चालक और तेजी से भागने लगा. पुलिस ने कार का पीछा कर उसमें सवार 3 लोगों को पकड़ लिया.

डीजल चोरी के 3 आरोपी और एक खरीदार गिरफ्तार

डीजल चोरों की पहचान गोपी मुंडा, सागर बेदिया, विजय बेदिया और चोरी की डीजल की खरीद करने वाले ताहिर हुसैन के रूप में हुई है. गोपी मुंडा रामगढ़ जिले के मिंझार अरगड्डा रोड थाना क्षेत्र में रहता है. वह मूल रूप से पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के ओटार गांव का रहने वाला है. उसके पिता का नाम लक्ष्मण मुंडा है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गिद्दी के सागर और विजय की भी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार किया गया दूसरा आरोपी सागर बेदिया गिद्दी थाना क्षेत्र के रेलीगढ़ा के बड़का चुंबा का रहने वाला है. उसके पिता का नाम प्रकाश बेदिया है. तीसरा व्यक्ति का नाम विजय बेदिया है. वह गिद्दी थाना क्षेत्र का निवासी है. उसके पिता का नाम बुलका बेदिया है.

कार में मिले जार में भरे थे 175 लीटर डीजल

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो पीछे की सीट और डिग्गी में ब्लू रंग के बड़े जार मिले. इनमें करीब 175 लीटर डीजल भरा था. पूछताछ में तीनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने गोला मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े हाईवा के लॉक तोड़कर डीजल की चोरी की थी. इन्होंने बताया कि वर्षों से गिरोह बनाकर रामगढ़ के कुज्जू, भुरकुंडा, बरकाकाना, रामगढ़, घाटो और हजारीबाग के चरही क्षेत्र में ट्रकों से डीजल चोरी करते रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : विदेशी मुद्रा चोरी मामले में रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 2 चोर गिरफ्तार

70-75 रुपए की दर से ताहिर को बेचते थे डीजल

तीनों ने पुलिस को बताया कि चोरी की डीजल को वे गिद्दी निवासी ताहिर अंसारी को 70-75 रुपए प्रति लीटर की दर से बेच देते थे. पुलिस ने आरोपी के बयान के आधार पर ताहिर अंसारी को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से चोरी की डीजल, मोबिल और मापक यंत्र बरामद हुए. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर गोला थाना में मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Crime News Ramgarh: ये चीजें हुईं बरामद

  • मारुति सुजुकी ऑल्टो कार (जेएच – 01जी – 5860)
  • 5 ब्लू गैलन में भरे लगभग 175 लीटर डीजल
  • एक गैलन में भरी 35 लीटर डीजल
  • 5 गैलन में रखी 160 लीटर मोबिल
  • एक सफेद गैलन में भरी 30 लीटर मोबिल
  • डीजल चोरी करने वाला लोहे का पाइप (2 फीट)
  • अलग-अलग प्रकार के मापक यंत्र
  • 2 मोबाइल फोन

छापेमारी दल में ये पुलिस अधिकारी थे शामिल

छापेमारी दल में एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, इंस्पेक्टर पंकज कुमार, थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, एसआई अमित कुमार, रजरप्पा थाना के एसआई रोहित कुमार सिंह, एएसआई बहादुर महतो, तहसीन अहमद, संजय कुमार, गोराई सहित गोला और रजरप्पा थाने की संयुक्त टीम शामिल थी.

इसे भी पढ़ें

डीजल चोरी के आरोप में छह गिरफ्तार, वाहन व उपकरण बरामद

जसीडीह में इंटरस्टेट क्रूड ऑयल चोर गिरोह के 5 संदिग्ध गिरफ्तार, हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन से चोरी के उपकरण जब्त

आरपीएफ ने डीजल चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

रेल इंजन से डीजल चोरी मामले में 12 आरोपित गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel